Cold Wave in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 1902 में पड़ी थी इतनी ठंड, दुर्ग-भिलाई सहित इन शहरों में अगले दो दिन के भीतर चलेगी शीतलहर / Image : IBC24 Customized
भोपाल: MP Weather Report Today in Hindi पहाड़ी क्षेत्र से आने वाली ठंडी हवाओं के चलते देश के कई राज्यों में ताबड़तोड़ ठंड का कहर जारी है। बताया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में बर्फ गिरना शुरू हो गया है, जिसका असर उत्तर और मध्य भारत के राज्यों में देखने को मिल रहा है। उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मध्यप्रदेश में भी शीतलहर का दौर जारी है। प्रदेश के कई शहरों में तापमान 12 डिग्री से भी नीचे आ गया है। दूसरी ओर मौसम विभाग ने भी शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
MP Weather Report Today in Hindi मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के 16 शहरोंं में तापमान 12 डिग्री से नीचे आ गया है। वहीं, आगामी दिनों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 11, 12 और 13 दिसंबर को धार, गुना-अशोकनगर में कोल्ड वेव चलने की संभावना है।
बात करें प्रदेश के सबसे ठंड शहर की बात शिवपुरी का पिपरसमा में पारा 6.8 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, नीचम के मरुखेड़ा में 7.4 डिग्री, राजगढ़ में 7.6 डिग्री, गुना में 8.6 डिग्री, पचमढ़ी में 9 डिग्री, धार में 9.4 डिग्री, रायसेन में 9.6 डिग्री, खजुराहो में 10.4 डिग्री, टीकमगढ़ में 10.5 डिग्री, रीवा में 11.0 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
वहीं, भोपाल, इंदौर-ग्वालियर समेत प्रदेश के 16 शहरों में रात का तापमान 12 डिग्री से नीचे है। इंदौर में दिन के तापमान में 5 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। इंदौर में 22.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। इसके अलावा भोपाल में 23.4 डिग्री, उज्जैन में 24.5 डिग्री, ग्वालियर में 24.8 डिग्री और जबलपुर में 26.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। इन शहरों में दिन के अधिकतम तापमान में भारी गिरावट देखी गई।