Reported By: Dushyant parashar
,Heavy Rain Alert in maharashtra
भोपाल। MP Weather Update : इन दिनों लगातार बारिश का दौर जारी है। वहीं मध्य प्रदेश में भाी मानसून की सक्रियता बरकरार है। देश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं एक बार फिर राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मौसम केंद्र के अनुसार एमपी में मौसम के 4 सिस्टम एक्टिव हो रहे हैं। जिस वजह से आज 22 जिलों में तेज बारिश का संभावना जताई जा रही है। जिसे देखते हुए मौसम केंद्र ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी।
MP Weather Update : इसी के साथ ही भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। तो वहीं कुछ हिस्से में बूंदाबांदी की भी संभावना जताई जा रही है। बता दें कि इस सीजन में अब तक प्रदेश में कुल 447.4 मिमी. वर्षा हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा (418.4 मिमी.) की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है।