Reported By: Sakshi Tripathi
,MP Weather Update/Image Source: IBC24
भोपाल: MP Weather Update: मध्यप्रदेश के कई शहरों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। खासकर भोपाल, इंदौर और सागर संभाग में रातें ठंडी होती जा रही हैं। मौसम विभाग के अनुसार बीते दो दिनों के दौरान कई शहरों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
राज्य के दक्षिणी हिस्से के 9 जिलों में बादल छाने की संभावना जताई गई है। वहीं बैतूल, पांढुर्णा और सिवनी में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। कुछ प्रमुख शहरों छतरपुर (नौगांव) – 15.4°C, रीवा – 18.2°C, टीकमगढ़ – 17.8°C, मलाजखंड – 19.2°C, दतिया – 17.1°C, धार – 17.4°C, गुना – 19°C, खंडवा – 15.4°C, खरगोन – 15.8°C, राजगढ़ – 16.6°C, रतलाम – 18.6°C, श्योपुर – 18.4°C, शिवपुरी – 16°C न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड दर्ज किए गए है।
MP Weather Update: वहीं प्रमुख शहरों भोपाल – 20.6°C, ग्वालियर – 18°C, इंदौर – 18.2°C, उज्जैन – 20°C, जबलपुर – 20.3°C में में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है, जिससे ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें