MP Weather update: राजधानी समेत कई जिलों में जोरदार बारिश, IMD ने इन 12 जिलों में जारी किया अलर्ट…

IMD issued alert in these 12 districts मध्यप्रदेश में सूखे और अल्प वर्षा की मार झेल रहे किसानों को अब प्रकृति ने बड़ी राहत दी है।

  •  
  • Publish Date - September 6, 2023 / 06:54 AM IST,
    Updated On - September 6, 2023 / 06:54 AM IST

IMD issued alert in these 12 districts: भोपाल। मध्यप्रदेश में सूखे और अल्प वर्षा की मार झेल रहे किसानों को अब प्रकृति ने बड़ी राहत दी है। प्रदेश में अगले तीन दिन में तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। इस तेज बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले तीन दिन में मध्यप्रदेश के उन इलाकों में तेज बारिश हो सकती है, जहां पर इस समय गर्मी ने बुरा हाल कर रखा है और पारा 40 डिग्री और उससे भी अधिक जाता हुआ दिखाई दे रहा है। बता दें कि प्रदेश में अब तक सामान्य से 19 फीसदी कम बारिश हुई है।

Read more: Fire in Three Star Hotel: थ्री स्टार होटल में अचानक लगी भीषण आग, इधर-उधर भागते दिखे लोग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड… 

लोगों को गर्मी से मिली राहत

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर -पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से साइक्लोनिक सर्कुेलेशन एक्टिव है। इससे लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो गया है। मानसून ट्रफ लाइन भी गुजर रही है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिन में कहीं पर हल्की तो कहीं पर तेज बारिश हो सकती है। गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह एक खुशखबरी है। पूरे मध्यप्रदेश में सबसे कम बारिश खरगोन, मंदसौर, बड़वानी और ग्वालियर जिले में हुई है।

Read more: Aaj Ka Rashifal : सूर्य की तरह चमकेगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, गणेश जी की कृपा से होगी पैसों की बारिश 

अगले 3 दिन इन जिलों में हो सकती है बारिश

IMD issued alert in these 12 districts: डिंडोरी, बालाघाट में मौसम वैज्ञानिकों ने तेज बारिश की संभावना जताई है. जबलपुर, सागर, रीवा, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह और छतरपुर में भी ठीक-ठीक बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं भोपाल, उमरिया, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, सतना, नरसिंहपुर, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर और ग्वालियर में हल्की बारिश की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है। मंडला में जहां पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम चल रहा है, वहां भी कार्यक्रम शुरू होने से पहले आधा घंटा तक तेज बारिश हुई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें