प्रदेश के इन घपले घोटालों को हवा देकर सरकार को डराने की कोशिश में कांग्रेस, जानें कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव का एजेंडा

No confidence motion of MP congress विपक्ष का अविश्वास पत्र देख बीजेपी में मची खलबली, प्रदेश में इन मुद्दों पर चर्चा कर सरकार गिराने को तैयार

  •  
  • Publish Date - December 19, 2022 / 04:02 PM IST,
    Updated On - December 19, 2022 / 04:05 PM IST

No confidence motion of MP congress

No confidence motion of MP congress: भोपाल। मध्य प्रदेश में आज से विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरूआत हो चुकी है। इस बार की विधानसभा में विपक्ष ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की पूरी तैयारी कर ली है। आज सत्र का पहला दिन था जिसमें सबसे पहले दिवंगतो का श्रद्धांजली दी गई। सदन में शीतकालीन सत्र के पहले दिन पक्ष-विपक्ष के बीच इस तरह हल्की नोकझोंक हुई लेकिन इसके बाद विधानसभा कल मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। तो वहीं विधानसभा के शीत सत्र में कांग्रेस के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर तीखी नोंकझोंक देखने को मिली। कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए बीजेपी सरकार के खिलाफ 51 मुद्दों पर चर्चा की मांग की है।

पत्र की बड़ी बातें

No confidence motion of MP congress: कांग्रेस द्वारा तैयार किया गया अविश्वास प्रस्ताव को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी कहा कि आरोप पत्र और अविश्वास प्रस्ताव विचाराधीन है। कांग्रेस ने अपने पत्र में 51 मुद्दे लिखे है। कांग्रेस के 51 मुद्दों की बात करे तो सबसे पहला मुद्दा 110 करोड़ रुपए के टेक होम राशन घोटाले का है, महांकाल लोक निर्माण घोटाला,आयुष्मान भारत योजना घोटाला,अस्पतालों में आगजनी की घटनाएं,शराबखोरी को बढ़ावा देने की योजनाएं,जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतें,अवैध उत्खनन,किसान विरोधी नीतियां,रिक्त सरकारी पदों पर बेरोजगारों की नियुक्ती न करना, प्रोफेसर्स भर्ती घोटाला, सरकार पर कर्ज, महंगाई जैसे मुद्दे शामिल है।

नरोत्तम मिश्रा ने ली चुटकी

No confidence motion of MP congress: सरीखे 51 एजेंडों पर सरकार को घेरने के लिए आरोप पत्र तैयार किया है। लेकिन इस बीच नरोत्तम मिश्रा ने कहा विपक्ष ने आरोप पत्र नहीं दिया। नेता प्रतिपक्ष को लेकर नरोत्तम ने कहा कि वे पढ़े-लिखे हैं, पढ़-लिखकर डॉक्टर बने हैं। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा मैंने 13 दिसंबर को विधिवत अविश्वास की सूचना दी। आज 40-50 विधायकों के हस्ताक्षर कराकर सदन के पहले प्रस्तुत कर दिए हैं। संसदीय कार्य मंत्री पहले जानकारी ले लें। विस अध्यक्ष ने कहा अविश्वास प्रस्ताव का आरोप पत्र आज सुबह 11:50 बजे प्राप्त हुआ है। नरोत्तम ने नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा उम्र हावी हो रही है कोई टॉनिक लिया करो। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा आप क्रीम लगाते हो, माल खाते हो, हम तो गांव के आदमी हैं।

अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मुद्दे

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शीर्ष 5 समाचार