Publish Date - April 6, 2025 / 02:34 PM IST,
Updated On - April 6, 2025 / 02:37 PM IST
Raja Bhoj Airport News | Image Source | Flight Symbolic
HIGHLIGHTS
हवाई संपर्क को लेकर एक बड़ी असुविधा,
राजा भोज एयरपोर्ट से खजुराहो फ्लाइट का संपर्क टूटा,
कई फ्लाइट्स सीजनल स्लॉट के तहत बंद,
भोपाल: Raja Bhoj Airport News: मध्य प्रदेश के हवाई संपर्क को लेकर एक बड़ी असुविधा सामने आई है। राजा भोज एयरपोर्ट (भोपाल) से खजुराहो के लिए चल रही फ्लाइट सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है। फ्लाई बिग एयरलाइंस द्वारा शुरू की गई यह फ्लाइट खजुराहो से रीवा, जबलपुर होते हुए भोपाल तक संचालित हो रही थी। यह सेवा नवंबर (विंटर सीजन) में शुरू हुई थी और अप्रैल में इसे बंद कर दिया गया। फिलहाल खजुराहो से कोई भी फ्लाइट सेवा संचालित नहीं हो रही है।
Raja Bhoj Airport News: एयरलाइन कंपनी ने खजुराहो से दिल्ली सहित अन्य रूट्स पर भी अपनी उड़ानों को बंद कर दिया है। यह कदम सीजनल स्लॉट के तहत लिया गया है, जिसकी वजह से पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, 30 मार्च से इंडिगो एयरलाइंस ने भोपाल से जबलपुर के लिए एक नई फ्लाइट सेवा शुरू की, लेकिन इस रूट पर यात्रियों की संख्या बेहद कम रही है। 78 सीटर एयरक्राफ्ट में रोजाना सिर्फ 6-7 यात्री ही यात्रा कर रहे हैं, जिससे यह सेवा भी संकट में है।
Raja Bhoj Airport News:इस फ्लाइट को शुरू करने के लिए इंडिगो ने पहले से चल रही भोपाल-जयपुर फ्लाइट को बंद कर दिया था। इसके अलावा समर शेड्यूल के तहत इंडिगो ने भोपाल से जयपुर, गोवा और लखनऊ जाने वाली अन्य फ्लाइट्स को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
क्या राजा भोज एयरपोर्ट (भोपाल) से खजुराहो के लिए अब फ्लाइट चल रही है?
नहीं, फिलहाल राजा भोज एयरपोर्ट से खजुराहो के लिए कोई फ्लाइट संचालित नहीं हो रही है। फ्लाई बिग एयरलाइंस द्वारा शुरू की गई यह सेवा अप्रैल में बंद कर दी गई है।
फ्लाई बिग एयरलाइंस की खजुराहो से कौन-कौन सी फ्लाइट बंद हुई हैं?
फ्लाई बिग एयरलाइंस ने खजुराहो से रीवा, जबलपुर, भोपाल और दिल्ली सहित अन्य गंतव्यों के लिए अपनी उड़ानों को बंद कर दिया है।
क्या इंडिगो एयरलाइंस ने भोपाल से कोई नई फ्लाइट शुरू की है?
हाँ, 30 मार्च से इंडिगो ने भोपाल से जबलपुर के लिए एक फ्लाइट शुरू की है। हालांकि, इस फ्लाइट में यात्रियों की संख्या बहुत कम है।
किन रूट्स पर इंडिगो ने अपनी फ्लाइट्स समर शेड्यूल में बंद की हैं?
इंडिगो ने भोपाल से जयपुर, गोवा और लखनऊ जाने वाली फ्लाइट्स को समर शेड्यूल के तहत अस्थायी रूप से बंद किया है।
क्या ये फ्लाइट्स भविष्य में दोबारा शुरू हो सकती हैं?
एयरलाइन अधिकारियों के अनुसार, ये सभी उड़ानें सीजनल स्लॉट के तहत थीं। यात्रियों की संख्या और मांग के अनुसार आगामी सीजन में दोबारा शुरू की जा सकती हैं।