School Student will Study Through Online Method
भोपाल । राज्य शिक्षा केंद्र ने सरकारी स्कूलों की रैंकिंग जारी की है। खंडवा जिले ने इस बार बाजी मारी है। वहीं भोपाल पिछले वर्ष की तरह इस बार भी 29वें पायदान पर काबिज है। राज्य शिक्षा केंद्र ने एमपी के सरकारी स्कूलों की जिलेवार रैंकिंग सितंबर-अक्टूबर-नवंबर महीने की जारी की है।
इस रैंकिंग में केवल पहली से आठवीं क्लास की सरकारी स्कूल को शामिल किय गया। जिसमें खंडवा जिला पहले नंबर पर रहा। वहीं टॉप 5 में जगह बनाने में छतरपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल और बालाघाट सफल रहे।