RGPV Corruption Case
RGPV Corruption Case : भोपाल। राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुए भ्रष्टाचार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भोपाल पुलिस ने भोपाल पुलिस ने राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हुये भ्रष्टाचार में फरार आरोपियों पर किया गया 30,000/- रूपये का ईनाम घोषित कर दिया है।
read more : Adaa Khan Hot Pic : टीवी की नागिन ने कुर्सी पर बैठकर दिए किलर पोज
बता दें कि राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार गुप्ता, प्रोफेसर राकेश कुमार राजपूत पर इनाम बढ़ाया गया। प्रकरण में फरार आरोपी सुनील कुमार गुप्ता पूर्व कुलपति एवं राकेश सिंह राजपूत पूर्व रजिस्ट्रार आरजीपीव्ही के फरार होने से उनके विरूद्ध नई दिल्ली से पत्राचार कर उनके विरूद्ध लुकआउट नोटिस भी जारी किया गया।
आरोपी सुनील गुप्ता एवं राकेश राजपूत के पूर्व में की गयी विदेश यात्राओं एवं वर्तमान में उनकी जानकारी हेतु ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन नई दिल्ली को पत्र लिखा है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान विभाग के जरिए भी इन्टर पोल एवं ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन को पत्र लिखा।