Sagar Hotel Suicide News: पत्नी के इस कांड से हिम्मत हार गया पति… रेलवे स्टेशन के पास होटल में उठाया खौफनाक कदम, कमरे में इस हाल में देख उड़ गए होश

Sagar Hotel Suicide News: पत्नी के इस कांड से हिम्मत हार गया पति... रेलवे स्टेशन के पास होटल में उठाया खौफनाक कदम, कमरे में इस हाल में देख उड़ गए होश

  • Reported By: Nafees Khan

    ,
  •  
  • Publish Date - January 6, 2026 / 05:28 PM IST,
    Updated On - January 6, 2026 / 05:35 PM IST

Sagar Hotel Suicide News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सागर में होटल में युवक ने फांसी लगाई
  • तलाक और प्रताड़ना का दर्दनाक सच
  • तलाक और मानसिक तनाव का किया खुलासा

सागर: Sagar Hotel Suicide News:  सागर रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर-1 के समीप स्थित होटल करिश्मा में 30 वर्षीय युवक द्वारा फाँसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना कैंट थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान मोंटी साहू के रूप में हुई है, जो डेयरी का कार्य करता था।

होटल में युवक ने फांसी लगाई (Sagar Hotel Karishma incident)

Sagar Hotel Suicide News:  प्राप्त जानकारी के अनुसार मोंटी साहू ने बीती रात होटल करिश्मा में ठहरने के लिए एक कमरा लिया था। सुबह जब उसके भाई ने फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। आशंका होने पर परिजन होटल पहुंचे और कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कैंट थाना पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो युवक का शव पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

तलाक और प्रताड़ना का दर्दनाक सच (Sagar railway station suicide)

Sagar Hotel Suicide News:  मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि मोंटी साहू का अपनी पत्नी से तलाक हो चुका था और वह उसे लगातार प्रताड़ित कर रही थी, जिससे वह मानसिक तनाव में था। परिजनों का आरोप है कि इसी प्रताड़ना के चलते मोंटी ने यह आत्मघाती कदम उठाया।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें