Sage Group: सेज ग्रुप की शहर को एक और सौगात, हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में ग्लोबल ब्रांड ‘हिल्टन’ से किया अनुबंध

Sage Group in hospitality industry: शहर को वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटैलिटी की सौगात देने जा रहा है। इस सयुंक्त प्रयास में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में विश्व प्रसिद्ध ब्रांड हिल्टन व सेज ग्रुप ने अनुबंध किया।

  •  
  • Publish Date - February 4, 2025 / 09:03 PM IST,
    Updated On - February 4, 2025 / 09:06 PM IST

Sage Group bhopal news, image source: Sage Group

HIGHLIGHTS
  • सेज ग्रुप ने एजुकेशन, रियल एस्टेट, हेल्थ केयर, इंडस्ट्रीज में किए नवाचार
  • डबलट्री बाय हिल्टन के शुरू होने से शहर को बेहतरीन हॉस्पिटैलिटी का अनुभव मिलेगा
  • शहर को वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटैलिटी की सौगात

भोपाल: Sage Group in hospitality industry, 41 वर्षों से राष्ट्र निर्माण में अपनी निरंतर सकरात्मक भूमिका निभाता सेज ग्रुप आज देश में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। सेज ग्रुप ने एजुकेशन, रियल एस्टेट, हेल्थ केयर, इंडस्ट्रीज में नवाचार व उत्कृष्ट कार्यो से कई आयाम स्थापित किये हैं।

2023 में एशिया के सबसे बड़े हेल्थ केयर ब्रांड “अपोलो हॉस्पिटल्स ” से अनुबंध कर भोपाल व प्रदेश की जनता को आधुनिकतम चिकित्सीय सुविधाओं से सुसज्जित 350 बेड वाले मल्टी स्पेशलिटी अपोलो सेज हॉस्पिटल्स भोपाल की सौगात दी, जो हेल्थ केयर सर्विसेस में हर परिवार की प्राथमिकता बन चुका है।

सेज ग्रुप इंडस्ट्री रेडी एजुकेशन, अफोर्डेबल रियल एस्टेट, और एडवांस हेल्थ केयर सर्विसेस के देने के बाद अब शहर को वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटैलिटी की सौगात देने जा रहा है। इस सयुंक्त प्रयास में हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में विश्व प्रसिद्ध ब्रांड हिल्टन व सेज ग्रुप ने अनुबंध किया।

read more:  PM Modi Lok Sabha Speech: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण का जवाब दे रहे पीएम मोदी, यहां देख सकते हैं लाइव

Sage Group in hospitality industry, सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि “यह साझेदारी हिल्टन के विश्वस्तरीय आतिथ्य मानकों को सेज ग्रुप की उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के साथ मिलाकर शहर में आतिथ्य परिदृश्य को ऊंचा उठाने के लिए तैयारी है, हमारी कोशिश रहेगी हम 2027 तक शहर को पहला डबल ट्री बाय हिल्टन होटल दे पाएंगे”। सेज ग्रुप की कार्यकारी निदेशक आर्किटेक्ट शिवानी अग्रवाल ने भी इस अनुबंध पर प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि “खूबसूरत आर्किटेक्चर व मॉडर्न सर्विसेस वाला भव्य डबलट्री बाय हिल्टन के शुरू होने से शहर को बेहतरीन हॉस्पिटैलिटी का अनुभव मिलेगा”।

एमओयू साइनिंग सेरेमनी में सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शिवानी अग्रवाल, सेज यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ प्रशांत जैन, हिल्टन के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट -रीजनल हेड साउथ एशिया जुबिन सक्सेना, सीनियर डायरेक्टर, डेवलपमेंट साउथ एशिया जैकब पुरुकल, डायरेक्टर – डेवलपमेंट साउथ एशिया आशीष खन्ना मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

read more: Chhattisgarh Nikay Election 2025: बागी नेताओं की लिस्ट तैयार.. पार्टी छोड़कर महापौर-पार्षद चुनाव लड़ने वालों पर कार्रवाई तय, इनके नाम है शामिल

Sage Group in hospitality industry, हिल्टन के जुबिन सक्सेना ने कहा, “यह अनुबंध प्रमुख क्षेत्रीय बाजारों में वृद्धि के लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिससे हम हिल्टन के वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटैलिटी को लोगों तक पहुँचाने में सक्षम होंगे। हमें विश्वास है कि डबलट्री बाय हिल्टन भोपाल न केवल शहर के आतिथ्य परिदृश्य को ऊपर उठाएगा, बल्कि टूरिस्ट, ट्रैवेलर्स और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण मूल्य भी बनाएगा। उन्होंने बताया कि हिल्टन लीडिंग ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी कंपनी है, जिसके पोर्टफोलियो में 24 विश्व स्तरीय ब्रांड शामिल हैं, जिनमें 138 देशों और क्षेत्रों में 8,300 से अधिक प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी प्रॉपर्टीज और 1.25 मिलियन से अधिक खूबसूरत कमरे शामिल हैं।