भोपाल: मप्र में हायर एजुकेशन को आसान,गुणवत्तापूर्ण और कैरियर ओरिएंटेड बनाने के लिए जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग एक नई नीति लाने जा रहा है जिसे बनाने पर विभाग के अधिकारी काम कर रहे है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में हायर एजुकेशन के क्षेत्र में निजी क्षेत्र की भागीदारी और निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन नीति पर काम किया जा रहा है। दरअसल राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तय मानकों के मुताबिक प्रदेश के बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा मिल सकें इसके लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ाएं जाने पर काम किया जा रहा है।
Read More:देश में जल्द गहरा सकता है चावल का संकट! क्या है कारण? खाद्य सचिव ने दी जानकारी
जल्द ही यह नीति बनकर तैयार हो जाएंगी जिसे कैबिनेट की मंजूरी के बाद लागू कर दिया जाएगा। इस बारे में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने बताया कि हालांकि हमारे सरकारी कॉलेज और यूनिवर्सिटी में अच्छा काम हो रहा है पर अगर इसमें निजी क्षेत्र की भागीदारी बढती है तो बच्चों को और ज्यादा सुविधाएं मिलेगी। दक्षिण भारत में भी कई प्राइवेट यूनिवर्सिटीज ने अच्छा काम किया है और मप्र की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से यहां भी अपार संभावनाएं है इसके लिए ही नई प्रोत्साहन नीति को लाने का काम किया जा रहा है।