Face To Face Madhya Pradesh: प्रोफेशनल्स का साथ..परिवारवाद को मात? क्या परिवारवाद की बुनियाद हिला देगी सियासत में पेशेवरों की एंट्री?

Face To Face Madhya Pradesh: प्रोफेशनल्स का साथ..परिवारवाद को मात? क्या परिवारवाद की बुनियाद हिला देगी सियासत में पेशेवरों की एंट्री?

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 11:27 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 11:27 PM IST

Face To Face Madhya Pradesh/ Image Credit IBC24

HIGHLIGHTS
  • पॉलिटिकल रिफॉर्म के लिए प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देने की कवायद चर्चा में है ।
  • परिवारवाद के खिलाफ हथियार के तौर पर देश भर में 1 लाख प्रोफेशनल युवा बीजेपी का भविष्य बनने जा रहे है।

भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: पॉलिटिकल रिफॉर्म के लिए प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देने की कवायद चर्चा में है । बीजेपी का ये दावा है कि इस अभियान से परिवारवाद की जड़ें कट जाएंगी। जाहिर है इसके बहाने उसने कांग्रेस पर फिर एक बार हमला बोला है। दूसरी ओर कांग्रेस का सवाल ये है कि क्या बीजेपी में परिवारवाद नहीं है। सवाल है कि क्या पेशेवरों की राजनीति में आने से वाकई बेहतर होने की उम्मीद बढ़ेगी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले की प्राचीर से किए इस ऐलान पर सबसे पहला अमल करने वाला राज्य मध्यप्रदेश बना। मोदी के इस मिशन को मध्यप्रदेश बीजेपी संगठन ने जमीन पर उतारने का प्रयास शुरू कर दिया है। एमपी बीजेपी आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स बूट कैंप प्रोग्राम के जरिये गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले टॉप-125 प्रोफेशनल युवाओं को राजनीति की ट्रेनिंग दे रही है। ट्रेनिंग में युवा प्रोफेशनल को बीजेपी की विचारधारा,बीजेपी का संविधान और बीजेपी की कार्यशैली सहित कई अहम विषय के बारे में राजनेता और विषय विशेषज्ञ पाठ पढ़ाएंगे। प्रोफेशनल युवाओं को राजनीति की ट्रेनिंग देते वक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के निशाने पर कांग्रेस और अन्य दलों का परिवारवाद ही रहा।

Read More: CG Ki Baat: नाम बदलने की पॉलिटिक्स..एक साथ कई एजेंडे फिक्स? क्या अग्निकांड के बाद सतनामी समाज की नाराजगी पर मरहम लगाने का प्लान है?

देश और मध्यप्रदेश की सियासत में परिवारवाद का मुद्दा दशकों से हावी रहा है। बीजेपी कांग्रेस सहित दूसरी पार्टियों पर परिवारवाद का आरोप लगाती है तो दूसरी तरफ कांग्रेस भी दावा करती है कि उनकी पार्टी में कम और बीजेपी में ज्यादा परिवारवाद है।  मप्र बीजेपी संगठन को देशभर में आदर्श माना जाता है। जनसंघ से लेकर बीजेपी तक मप्र में कई वैचारिक प्रयोग हुए, जो सफल भी रहे, इसीलिए कांग्रेस सहित देश की अन्य सियासी दलों के परिवारवाद के खिलाफ मोदी के मिशन आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स अभियान की शुरुआत भी प्रायोगिक तौर पर मध्यप्रदेश से हो गई है।

Read More: Naxal Leader Jagdish Killed: महेंद्र कर्मा की हत्या के बाद जमकर नाचा था नक्सली जगदीश!.. झीरम घाटी में बिछा दी थी लाशें.. 12 साल बाद सुरक्षाबलों ने किया ढेर..

Face To Face Madhya Pradesh: परिवारवाद के खिलाफ हथियार के तौर पर देश भर में 1 लाख प्रोफेशनल युवा बीजेपी का भविष्य बनने जा रहे है। बीजेपी इस नए प्रयोग के जरिये इन प्रोफेशनल युवाओं को भविष्य का नेता बनाने वाली है जो गैर राजनीतिक परिवार से होंगे। मोदी के इस मिशन में एमपी बीजेपी ने प्रदेश से 125 भविष्य के नेताओं का चयन कर उन्हें बीजेपी की पाठशाला में क्लास देंना भी शुरू कर दिया है लेकिन इस क्लास में राजनीति के गुरु सीखने आये नेताओं ने भी कांग्रेस के परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा।