Publish Date - July 13, 2025 / 01:54 PM IST,
Updated On - July 13, 2025 / 01:54 PM IST
Taxi Union Strike in Bhopal: राजधानी में कल नहीं चलेंगी टैक्सी और ऑटो / Image Source: File
HIGHLIGHTS
14 जुलाई को टैक्सी यूनियन की प्रदेशव्यापी हड़ताल
अवैध वसूली और निजी टैक्सियों का अतिक्रमण
प्रशासन से प्रदर्शन की विधिवत अनुमति ली गई
भोपाल: Taxi Union Strike in Bhopal राजधानीवासियों को कल एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। जी हां कल यानि 14 जुलाई को टैक्सी यूनियन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। टैक्सी यूनियन कल्याण समिति के आह्वान पर सैकड़ों टैक्सी व ऑटो चालक अपनी मांगों को लेकर सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक डॉ अंबेडकर जयंती पार्क प्रदर्शन करेंगे।
Taxi Union Strike in Bhopal मिली जानकारी के अनुसार टैक्सी यूनियन ने अवैध वसूली सहित कई चीजों का विरोध करते हुए से रोकने की मांग की है और इसी बात को लेकर उन्होंने आंदोलन की राह पकड़ी है। यूनियन के राष्ट्रीय सचिव नफीसउद्दीन ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन राजधानी सहित प्रदेशभर के टैक्सी चालकों की उपेक्षा और शोषण के खिलाफ है। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा और पुलिस प्रशासन से इसकी विधिवत अनुमति भी ली जा चुकी है।
1. रेलवे स्टेशनों पर अवैध वसूली तत्काल बंद की जाए
2. एयरपोर्ट और अन्य पब्लिक पिकअप पॉइंट्स पर उचित पार्किंग सुविधा दी जाए
3. एयरपोर्ट पर प्राइवेट टैक्सियों का अतिक्रमण रोका जाए
4. अवैध प्राइवेट और टू-व्हीलर टैक्सी सेवाएं बंद की जाएं
5. निजी टैक्सी कंपनियों पर सरकारी दरें लागू हों
6. फिटनेस मशीनों में तकनीकी गड़बड़ियों को सुधारा जाए
7. पैनिक बटन के नाम पर अवैध वसूली बंद की जाए
8. यूनियन के लिए स्थायी कार्यालय की व्यवस्था की जाए