policeman like reporter
emergency landing of the helicopter: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो को तरुण शर्मा नामक यूज़र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है और उन्होंने लिखा है कि पत्रकार बनने की चाह रखने वाला पुलिसमैन बन जाए तो देखिए क्या होता है…भोपाल से जयपुर आ रहे हेलीकॉप्टर की बारां में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। बारां से खाकी वर्दी वाला पत्रकार कैमरामैन ग्रामीण के साथ नजर आए।
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस वाला पूरी तरह से पत्रकार की स्टाइल में जानकारी पायलट से जुटा रहा है, इस वीडियो पर तमाम यूजर कमेंट्स कर रहे हैं अरविंद चोटिया नामक एक यूजर लिखता है कि ”मुझे लगता है कि यह पुलिस में भर्ती होने से पहले पत्रकार ही थे, स्थाई रोजगार के घर वालों के दबाव में पुलिस में भर्ती हो गए होंगे।
वहीं एक यूजर ने लिखा भाई यह पुलिस की नौकरी में टेंशन नहीं लेते हैं हर पल भजन गाते रहते हैं हमारे थाना अधिकारी रहे हैं। वहीं एक यूजर लिखता है कि ”शानदार रिपोर्टिंग ! कई टीवी पत्रकारों से अच्छा फ्लो था इनका।
▶️ हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग पर जाग उठा पुलिस वाले के अंदर का पत्रकार!
▶️ ऐसी रिपोर्टिंग देखकर दंग रह जाएंगे आप #viralvideo #EmergencyLanding #helicopter pic.twitter.com/JFI3q2GkXy
— IBC24 News (@IBC24News) September 13, 2023