नर्सिंग कॉलेजों का बड़ा फर्जीवाड़ा, 34 में से सिर्फ 9 की मान्यता समाप्त करने की CMHO ने की अनुशंसा

  •  
  • Publish Date - July 29, 2021 / 11:31 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

nursing college Big fraud

ग्वालियर। nursing college Big fraud :  नर्सिंग कॉलेजों का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है जिसमें प्रशासन ने 34 में से सिर्फ 9 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता समाप्त करने की CMHO ने अनुशंसा की है।

ये भी पढ़ें: कोविड-19 लॉकडान ने भारत में महिलाओं के पोषण पर नकारात्मक…

nursing college Big fraud :  बता दें ​कि इस मामले में कलेक्टर ने प्रशासनिक आधिकारियों को जांच के आदेश दिए थे। कोरोना की दूसरी लहर में इन कॉलेजों ने कोई मदद नहीं की थी, एक बिल्डिंग में दो से ज्यादा कॉलेज संचालित हो रहे थे।

ये भी पढ़ें: हांगकांग के प्रदर्शनकारी के वकील ने कम अवधि की सजा…

सील हुआ D Mart, Covid-19 Guidelines का उल्लंघन होने पर लिया गया एक्शन, BMC ने की कार्रवाई