अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही, मासूम को जमीन पर लेटाकर चढ़ाया ब्लड, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल
Big negligence of hospital administration, blood offered to innocent by lying on the ground, pictures viral on social media
Big negligence of hospital administration: सतना: मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की हालत बहुत खराब है। हाल ही में प्रदेश के सतना जिले से स्वास्थ विभाग की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है। जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया । तस्वीर मैहर सिविल अस्पताल की है जहां एक मासूम जमीन पर पड़ी थी और माँ पास में खड़ी है। दरअसल मासूम को खून की कमी के चलते हालत बहुत खराब थी। जिसकी वजह से मासूम को ब्लड चढ़ाया गया था।
मासूम को जमीन पर खून चढ़ाने का फोटो हुआ वायरल
Big negligence of hospital administration; हालात खराब होने के बाद भी इस गम्भीर मरीज को न बेड मिला न ही स्टैंड मिला। जिसके चलते मासूम को जमीन पर ही ब्लड चढ़ाया गया और माँ ब्लड का बॉटल लेकर पास में खड़ी थी । वही जब स्वास्थ्य विभाग की तस्वीरे सोशल वायरल में वायरल हुई। जिसके बाद सरकार तक इस मामला को पहुचने देर नही लगी ।जिसके बाद आनन फानन जिला प्रशासन हरकत में आई।
जिला कलेक्टर ने कर्मचारियों पर की कार्यवाही
Big negligence of hospital administration: प्रशासन द्वारा इस मामले को संज्ञान में लेने के बाद मासूम को बेड उपलब्ध कराया गया और स्टैंड की भी व्यवस्था हो गई । वही जब इस मामले की जांच हुई तो अस्पताल के कर्मचारी की लापरवाही उजागर हुई ।बेड और स्टैंड मौजूद थे मगर लापरवाही की वजह से यह मामला प्रकाश में आया। ऐसे में जिला कलेक्टर ने दो जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्यवाही की ।
वेतन वृद्धि रोकने कलेक्टर ने दिए आदेश
Big negligence of hospital administration: जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा के सख्ती के बाद बालिका संतोषी केवट की उपचार व्यवस्था दुरुस्त की गई। ब्लड ट्रांसफ्यूजन की मरीज को उचित व्यवस्था नहीं करने पर मैहर अस्पताल के प्रभारी डा प्रदीप निगम की एक वेतन वृद्धि और स्टाफ नर्स अंजू सिंह की दो वेतन वृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकने के निर्देश जारी किये गए ।

Facebook



