बड़ी खबर! कोरोना के सभी प्रतिबंध हटाए गए, पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे सभी प्रकार के आयोजन, सब दुकान-संस्थान खोलने की अनुमति

बड़ी खबर! कोरोना के सभी प्रतिबंध हटाए गए, पूरी क्षमता के साथ हो सकेंगे सभी प्रकार के आयोजन, सब दुकान-संस्थान खोलने की अनुमति

  •  
  • Publish Date - November 17, 2021 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

भोपाल। कोविड 19 महामारी के समस्त प्रतिबंध हटा लिए गए हैं, इसके साथ ही समस्त सामाजिक, राजनैतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक आयोजन पूर्ण क्षमता के साथ हो सकेंगे। समस्त चल समारोह निकल सकेंगे, विवाह एवं अंतिम संस्कार पूर्ण क्षमता पर हो सकेंगे। नाईट कर्फ्यू भी नहीं लगेगा। सिनेमा हॉल, मॉल, स्विमिंग पूल, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट, क्लब आदि 100% क्षमता पर खुल सकेंगे। स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, कोचिंग क्लासेज़, पूर्ण क्षमता पर संचालित होंगे।

ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने अगवा किए सब इंजीनियर को रिहा किया, जनअदालत लगाकर की रिहाई, इंजीनियर की पत्नी भी रही मौजूद

इसके साथ ही मेलों में दुकानदार सभी मेले में दुकान लगा सकेंगे, शर्त यह है कि उन्हे वैक्सीन की दोनो डोज लगी होनी चाहिए। हॉस्टल में 18 वर्ष के ऊपर के छात्र/छात्राओं तथा समस्त स्टाफ को दोनों डोज़ लगाना आवश्यक है। सिनेमा हॉल में स्टाफ को दोनों डोज़ तथा दर्शकों को कम से कम एक डोज़ लगी हो।

ये भी पढ़ें: RDPRD Recruitment 2021: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में हो रही बंपर भर्ती, जानिए पूरी प्रक्रिया

इसके साथ ही राज्य शासन ने यह अपील की है कि कोविड 19 उपयुक्त व्यवहार जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी करें। अपील यह भी है कि जब भी शासकीय टीम कोविड टेस्ट के लिए आएं तो टेस्ट जरूर करवाएं। समस्त शासकीय सेवकों को दोनों डोज़ लगाना अनिवार्य होगा।

छत्तीसगढ़: इस शहर में आज बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, इंटरनेट सेवा भी अगले आदेश तक बंद, जानें बड़ी वजह