Mauganj Violence Update: मऊगंज हिंसा मामले में बड़ा अपडेट, ASI की मौत से गरमाई सियासत, कलेक्टर और एसपी ने लोगों से की ये अपील
Mauganj Violence Update: मऊगंज हिंसा मामले में बड़ा अपडेट, ASI की मौत से गरमाई सियासत, कलेक्टर और एसपी ने लोगों से की ये अपील
Mauganj Violence Update/ Image Credit: IBC24
- मऊगंज हिंसा से गरमाई सियासत
- कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया।
- कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है।
मऊगंज। Mauganj Violence Update: मऊगंज जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कोल समाज के कुछ लोगों ने शनि द्विवेदी (उम्र 25 वर्ष) को उनके घर में बंद कर निर्ममता से पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपी अशोक कोल के परिवार से संबंध रखते हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों को संदेह था कि उनके पिता अशोक कोल की मृत्यु शनि द्विवेदी और उनके साथियों द्वारा करवाई गई थी। हालांकि, पुलिस जांच में पहले ही स्पष्ट हो चुका था कि अशोक कोल की मृत्यु प्राकृतिक कारणों से हुई थी और इस संबंध में जांच भी पूरी कर ली गई थी।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम पर भी कोल समाज के कुछ आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया। थाना प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों पर पत्थर बरसाए गए, जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षक, जिला दंडाधिकारी और एसडीओपी तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके अलावा, जिले के अन्य पुलिस बल को भी घटनास्थल पर भेजा गया। रीवा से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और क्यूआरएफ दल को भी तैनात किया गया है। पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।
एएसआई की हुई मौत
इस हिंसा के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए एएसआई एसएएफ राम गोविंद गौतम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिससे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी रीवा भी मौके पर पहुंच रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अतिरिक्त सुरक्षा बल भी भेजे जा रहे हैं। वहीं, डीजीपी कैलाश मकवाना भोपाल से लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं और पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
हिंसा ने पकड़ा रानीतिक तूल
इस घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं। एआईसीसी के सचिव और मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। हर दूसरे दिन पुलिस पर हमले हो रहे हैं, सांप्रदायिक तनाव बढ़ रहा है और सरकार महज बड़ी-बड़ी बातें करने में व्यस्त है। उन्होंने गृह मंत्री से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की।
Mauganj Violence Update: इस घटना के बाद मऊगंज के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन स्थिति को सामान्य करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए पूरी तरह सतर्क है।
मऊगंज से बड़ा अपडेट- ASI राम चरन गौतम की हो चुकी मौत, तनाव की स्थिति बरकरार #Mauganj | #MPNews | #MadhyaPradesh |@MPPoliceDeptt | @DM_Mauganj | @Mauganj_sp
— IBC24 News (@IBC24News) March 15, 2025

Facebook



