MP BJP New Dictrict President: भाजपा ने इन नए जिलों में नियुक्त किए गए प्रभारी, जानें किसे कहा की मिली जिम्मेदारी

MP BJP Appointed Presidents in 4 Districts बीजेपी ने 4 जिलों में अध्यक्ष किए नियुक्त, मऊगंज, पांढुर्णा और मैहर बने हैं नए जिले

  •  
  • Publish Date - January 13, 2024 / 09:42 AM IST,
    Updated On - January 13, 2024 / 09:42 AM IST

MP BJP Appointed Presidents in 4 Districts: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रचंड बहुमत से जीती बीजेपी अब लोकसभा की तैयारियों में जुट गई है। मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीट है इनमें से एक छिंदवाड़ा सीट छोड़कर 28 सीट बीजेपी के खाते में है। इस बार बीजेपी पूरी 29 सीटों पर जीत के लिए तैयारियां कर रही है। इसे लेकर पार्टी ने हाल ही में बनाए नए जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति है। नए जिलों की जिम्मेदारी दे दी गई है।

MP BJP Appointed Presidents in 4 Districts: भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में 4 नए जिलों अध्यक्षों की नियुक्ति की है। राजेंद्र मिश्रा को मऊगंज, वैशाली महाले को पांढुर्णा, कमलेश सुहाने को मैहर और कमल नयन को बड़वानी का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। आपको बता दें कि हाल ही में मऊंगज, पांढुर्णा और मैहर को नया जिला बनाया गया है। जिसके बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इन जगहों पर नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। इस संबंध में भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें- Ram Mandir: “कई संत और धर्माचार्य भी पीएम मोदी से ले रहे प्रेरणा”, स्वामी अवधेशानंद गिरि ने कहा आप भी करें ये काम

ये भी पढ़ें- Ram Mandir: एमपी में हफ्तेभर मनाया जाएगा उत्सव, कलेक्टरों को जारी किए गए दिशा निर्देश, देखें पूरा कार्यक्रम

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें