BJP candidate from Bahoriband assembly seat Pranay Pandey
BJP candidate from Bahoriband assembly seat Pranay Pandey : कटनी। मध्य प्रदेश की बहोरीबंद विधानसभा सीट की बात करें तो यहां वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। पिछले चुनाव में प्रणय पांडे ने कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ सिंह को हराया था। जो पहले इस सीट से उपचुनाव जीतकर कांग्रेस विधायक बने थे। विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी आती रही है। वर्तमान में बीजेपी है। उससे पहले कांग्रेस थी। उससे पहले बीजेपी थी और उससे पहले भी दो बार कांग्रेस रही। बहोरीबंद की जनता बदलाव करती है।
BJP candidate from Bahoriband assembly seat Pranay Pandey : भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो यहां के मौजूदा विधायक प्रणय पांडे हैं। जिनके पिता भी बीजेपी विधायक थे, उन्होंने 2013 का विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन फिर 2014 में उनका दुखद निधन हो गया। जिसके बाद प्रणय पांडे ने राजनीति में कदम रखा। पार्टी ने उन्हें यहां उप-चुनाव लड़वाया हालांकि, वह चुनाव नहीं जीत सके। कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ सिंह की जीत हुई, लेकिन फिर 2018 में पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा किया। जिस पर वह खरे उतरे और यहां शानदार जीत हासिल की। इस बार फिर से बीजेपी पार्टी ने प्रणय पांडे को बहोरीबंद से टिकट दे फिर से भरोसा जताया है।
BJP candidate from Bahoriband assembly seat Pranay Pandey : IBC24 से बात करते हुए बीजेपी के प्रत्याशी प्रणय पांडे ने कहा की वह पिछले पांच सालों में पूरे विधानसभा में विकास ही विकास किया है और यह पठार क्षेत्र है और यहां पानी की दिक्कत हमेशा से बनी रही और वह पिछले बार चुनाव जीत सबसे पहले इसके में नर्मदा जल जाने के लिए प्रयास भी किए और काफी हद तक काम भी शुरू हो चुका है और बहुत जल्द ही इसके में पानी की समस्या जल्द भी हल हो जाएगी। भाजपा के बहोरिबंद प्रत्याशी प्रणय पांडे से जब कांग्रेस के प्रत्याशी द्वारा कहा गया की भाजपा वोट के लिए रेवाड़ी बांट रही है। जिस सवाल पर भाजपा प्रत्याशी प्रणय पांडे ने कहा की कांग्रेस के प्रत्याशी ये भूल गए है। इस भाजपा सरकार जनता को सुविधा लाभ पहुंचाने के लिए काई योजना शुरू कर उनके तक सभी योजनाओं से लाभ दिला रही है। यदि इसे रबड़ी बांटना कहते है तो यह कहना सरासर गलत है।
उनकी भी सरकार थी लेकिन कांग्रेस ने जनता के भलाई के लिए कोई योजन नही शुरू की ओर जो करता है। उसी पर उंगलाई उठा रहे कांग्रेस। बहोरीबंद की जनता सब जानती है और वह सिर्फ और सिर्फ इलाके का विकास चाहती है। बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे की बात करें तो स्थानीय विधायक का मुद्दा काफी हावी है। यहां पर दूसरे जिले के नेता वह आकर यहां पर चुनाव लड़ते हैं। अगर, वर्तमान विधायक की बात भी करें तो वह भी कटनी के नहीं हैं। इससे पहले यहां विधायक रहे निशीथ पटेल भी बाहर से थे। इसलिए इस बार यहां के लोग स्थानीय विधायक की मांग कर रहे हैं। साथ ही यहाँ कटनी जिले के निवासी सौरभ सिंह को कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद निशीथ पटेल अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन करते हुए अपने ही पार्टी के प्रत्याशी का विरोध किया।