भोपाल। PM नरेंद्र मोदी आज केदारनाथ मंदिर के दौरे पर रहेंगे, केदारनाथ में आयोजित कार्यकम का सुबह 9 बजे सीधा प्रसारण होगा। PM मोदी के केदारनाथ में आज कई बड़े ऐलान कर सकते हैं।
read more: आज केदारनाथ यात्रा पर रहेंगे PM Modi, कर सकते हैं बड़े एलान, जानें कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल
इस दौरान एमपी के कई जिलों के 122 शिवालयों में भी BJP नेता, मंत्री मौजूद रहेंगे, CM शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा महाकाल मंदिर जाएंगे, ज्योतिरादित्य सिंधिया मंदसौर के पशुपतिनाथ मंदिर जाएंगे, नरेद्र सिंह तोमर मुरैना ककनमठ मंदिर में मौजूद रहेंगे। इनके अलावा कैलाश विजयवर्गीय खण्डवा के ओमकारेश्वर मंदिर जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार सुबह पौने आठ बजे केदारनाथ पहुंचेंगे। केदारनाथ धाम में सबसे पहले पीएम मोदी भगवान शिव की पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी आदि गुरु शंकराचार्य के नवनिर्मित समाधि स्थल पहुंचेंगे जहां समाधि का शिलान्यास और शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण करने का कार्यक्रम भी है।
read more: राज्यपाल कलराज मिश्र ने दीपावली पर शहर की रोशनी का अवलोकन किया
वहीं पीएम मोदी केदारनाथ में लगभग 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी केदारनाथ में लगभग साढ़े तीन घंटे रहेंगे। केदारनाथ में चल रहे पुननिर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे।