BJP नेता ईश्वर नायक की मौत, नाराज परिजनों और समर्थकों ने किया चक्काजाम, डॉक्टर पर लगाया आरोप
आज डॉक्टर ने बीजेपी नेता की मौत की पुष्टि की। अचानक मौत से खबर से परिजनों और समर्थकों को बड़ा धक्का लगा है।
सागर। जिले के रहली के BJP नेता ईश्वर नायक की मौत हो गई। कंधे की सामान्य चोट के कारण बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं आज डॉक्टर ने बीजेपी नेता की मौत की पुष्टि की। मौत से खबर से परिजनों और समर्थकों को बड़ा धक्का लगा।
यह भी पढ़ें: युवक को स्टंट करना पड़ा महंगा, उछल कर 360° डिग्री घूम गई बाइक, पीछे बैठी लड़की का हुआ ये हाल, देखें वीडियो
मामले में परिजनों डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करने की मांग की है। वहीं विरोध में अब सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रारभिंक जानकारी के अनुसार रहली के बीजेपी नेता ईश्वर नायक की कंधे की सामान्य चोट के इलाज के लिए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें: कोरोना को लेकर सीएम शिवराज ने ली समीक्षा बैठक, अफसरों को दिए कई अहम निर्देश
लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ। आज मौत की खबर से परिजनों और समर्थकों को बड़ा झटका लगा है। डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नाराज परिजनों और समर्थकों ने चक्काजाम कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच करने की बात कही है।
यह भी पढ़ें: बीरगांव में पिता-बेटी बने पार्षद, अलग-अलग वार्ड से दोनों जीते चुनाव

Facebook



