बीजेपी नेता ने अपने ही पार्टी को लिया आड़े हाथ, कहा प्रदेश में BJP की दोबारा सरकार बनना मुश्किल

Subramanyam Swami on BJP BJP नेता सुब्रमण्यम स्वामी का बयान, MP में BJP की दोबारा सरकार बनना मुश्किल, साधु संतों की हो रही उपेक्षा

  •  
  • Publish Date - June 3, 2023 / 09:13 AM IST,
    Updated On - June 3, 2023 / 09:26 AM IST

Subramanyam Swami on BJP: इंदौर। भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी हमेशा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने रविंद्र नाट्य ग्रह ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही भारतीय जनता पार्टी केंद्र व राज्य सरकार को लेकर जमकर आड़े हाथ लिया।

Subramanyam Swami on BJP: आगामी 2023 मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव होने पर जिस प्रकार से मध्य प्रदेश मंदिर का उल्लंघन होगा और हमारे साधु सन्यासियों की उपेक्षा होगी तो मैं समझता हूं कि बीजेपी के लिए काफी मुश्किल विधानसभा चुनाव होगा। वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड आज अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर मध्यप्रदेश में आए हैं उसको लेकर उन्होंने कहा कि नेपाल के प्रधानमंत्री मेरे मित्र हैं यह सवाल उससे पूछो।

Subramanyam Swami on BJP: वही 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का एक गुट प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने की बात कर रहा है। जिस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि यह कांग्रेस का निजी मसला है। यदि वह प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री बनाते है तो उन्हें अधिकार है इससे ज्यादा क्या होगा मैं इसको इनकार कैसे कर सकता हूं। यह तो उनका निजी मामला है उनकी मर्जी है लेकिन बाद चुनाव के उन्हें पता चलेगा और फिर कांग्रेस होश में आएगी।

ये भी पढ़ें- 2050 तक भारत को इस्लामिक स्टेट बनाना चाहता है ISIS, NIA का बड़ा खुलासा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें