मंच पर बीजेपी के नेताओं ने गाया गलत राष्ट्रगीत, कांग्रेस ने भाजपा को बताया देशद्रोहियों की पार्टी, वीडियो वायरल

BJP leaders sang wrong national anthem : भोपाल में बीजेपी की बैठक में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का अपमान किया गया।

  •  
  • Publish Date - February 26, 2023 / 03:14 PM IST,
    Updated On - February 26, 2023 / 03:14 PM IST

Raipur CG executive of BJP announced

BJP leaders sang wrong national anthem : भोपाल। इस साल प्रदेश में विस चुनाव होने वाले है जिसको लेकर बीजेपी ने सभी स्तर पर तैयारियां तेज कर दी है। चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने हर जिले और विस क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बैठक का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। चुनावी साल में संगठन को मजबूत करने के मकसद से भोपाल में बीजेपी कार्यालय में अहम बैठक से पहले नेताओं द्वारा गलत वंदेमातरम गाने पर उसे बीच में रुकवाने का वीडियो सामने आया है। जिस पर विवाद खड़ा हो गया है।

read more : इन राशियों पर बनेगा ‘आदिलक्ष्मी धन योग’, जातकों की खुल जाएगी किस्मत, मिलेगी अपार सफलता 

BJP leaders sang wrong national anthem : दरअसल, राजधानी भोपाल बीजेपी की में बूथ विस्तार योजना की बैठक में वंदे मातरम गाया जा रहा था। इसी दौरान बीजेप के क्षेत्रीय संगठन महासचिव अजय जामवाल ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद दोबारा राष्ट्रगीत का गायन शुरू किया गया। इस घटना का वीडियो जारी कर कमलनाथ के राजनीतिक सलाहकार पीयूष बबेले ने इसे राष्ट्रगीत वंदे मातरम का अपमान बताया है।

read more : आर्केस्ट्रा में काम कर रही दो लड़कियों ने रचाई शादी, 3 साल से चल रहा था चक्कर, अब अचानक हुई लापता! 

BJP leaders sang wrong national anthem : कमलनाथ के राजनीतिक सलाहकार पीयूष बबेले ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि बीजेपी ने एक बार फिर साबित किया कि वह देशद्रोहियों की पार्टी है। भोपाल में बीजेपी की बैठक में राष्ट्रगीत वंदे मातरम का अपमान किया गया। पीएमओं को टैग कर लिखा है कि बीच में ही रुकवाया राष्ट्रगीत। ये कृत्य करने वालों पर रासुका लगाएँगे क्या?

read more : Gold-silver Price Today : सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी भी पड़ी फीकी, आज के ताजा भाव जानें यहां 

वीडियो में बैठक से पहले मंच पर खड़े बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और साथ में बीजेपी के कार्यकर्ता भी वंदेमातरम गाते नजर आ रहे हैं।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें