भाजपा ने किया बड़ा दावा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, शेयर किया वीडियो

बीजेपी नेता लोकेंद्र पराशर ने ट्वीट कर लिखा- भारत जोड़ो यात्रा में खुलेआम “पाकिस्तान जिंदाबाद” नारा लगा। इसे कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट किया गया, बाद में हटाया गया, लेकिन सच्चाई तो सामने आ गई कि कांग्रेस के दिल में क्या है?

  •  
  • Publish Date - November 25, 2022 / 02:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

‘Pakistan Zindabad’ slogans in Bharat Jodo Yatra: भोपाल। भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने का दावा किया है। बीजेपी ने वीडियो जारी कर कांग्रेस पर हमला बोला है। दावा किया जा रहा है कि खरगोन में यात्रा के दौरान ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगे। आईबीसी24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बता दें कि बीजेपी नेता लोकेंद्र पराशर ने ट्वीट कर लिखा- भारत जोड़ो यात्रा में खुलेआम “पाकिस्तान जिंदाबाद” नारा लगा। इसे कांग्रेस के ऑफिशियल हैंडल से ट्वीट किया गया, बाद में हटाया गया, लेकिन सच्चाई तो सामने आ गई कि कांग्रेस के दिल में क्या है?

read more: Jabalpur Accident News: Bike को Bus ने मारी टक्कर | हादसे में बाइक सवार 3 की मौके पर मौत

देश तोड़ने की मानसिकता फिर से उजागर

वहीं वीडी शर्मा ने लिखा, बेहद शर्मनाक! खरगोन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में सरेआम “पाकिस्तान जिन्दाबाद” के नारे से कांग्रेस की देश तोड़ने की मानसिकता फिर से उजागर हुई है। यह बार बार साबित हो रहा है कि यह भारत तोड़ो यात्रा है। इस निंदनीय कृत्य के लिए राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगना चाहिए।

पीछे से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे

‘Pakistan Zindabad’ slogans in Bharat Jodo Yatra: बीजेपी की ओर से जारी वीडियो में राहुल गांधी कार्यकर्ताओं के साथ चलते हुए दिखाई रहे हैं, तभी पीछे से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे। लेकिन राहुल गांधी आगे बढ़ गए। किसी ने नारे लगाने वाले को नहीं रोका। वीडियो सामने आने के बाद बवाल मच गया है। बीजेपी ने इस मामले को लेकर कांग्रेस को घेरना शुरू कर दिया है।

read more: पत्नी पूरी नहीं कर पाई डिमांड, तो बौखलाए पति ने कहा- तलाक-तलाक-तलाक, जानकर हो जाएंगे शर्मसार

बीजेपी ने एजेंट लगाकर पाकिस्तान के नारे लगवाए ?

इधर, कांग्रेस ने इसे बीजेपी की ही साजिश बताया है। मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मिल रहे समर्थन से बीजेपी बौखला गई है। यात्रा को बदनाम करने के लिए बीजेपी ने एजेंट लगाकर पाकिस्तान के नारे लगवाए हैं। । बीजेपी हमेशा तोड़ने की राजनीति करती है।