दशहरा मिलन समारोह के दौरान बिगड़ी भाजपा विधायक की तबीयत, मचा हड़कंप
दशहरा मिलन समारोह के दौरान बिगड़ी भाजपा विधायक की तबीयत! BJP MLA Subedar Singh Rajoda health deteriorated during Dussehra meeting
Subedar Singh Rajoda during Dussehra
मुरैना: दशहरा मिलन समारोह के दौरान भाजपा विधायक सूबेदार सिंह रजौदा की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल मुरैना से ग्वालियर रेफर किया गया है। बताया जा रहार है कि वे दशहरा मिलन के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।
Read More: चर्चित मॉडल की हत्या, बदमाशों ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट, कई खिताब किए हैं अपने नाम
मिली जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के सबलगढ़ इलाके में दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक सूबेदार सिंह रजौदा भी शामिल होने पहुंचे थे। लेकिन अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है।

Facebook



