Panna News: बृहस्पति कुंड में डूबे 3 युवकों के शव बरामद, 36 घंटे के बाद SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

Panna News: पन्ना में पिकनिक मनाने आए 3 युवक बृहस्पति कुंड में डूब गए थे। SDRF की टीम ने लगातार 36 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 10:51 AM IST,
    Updated On - July 1, 2025 / 10:51 AM IST

Panna News/ Image Source- IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बृहस्पति कुंड में डूबे तीन युवक।
  • SDRF की टीम ने लगातार 36 घंटे तक चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।
  • SDRF की टीम ने तीनों युवकों के शव बरामद कर लिए हैं।

पन्ना: Panna News: मध्य प्रदेश के पन्ना में रविवार को एक हादसा हुआ था। यहां पिकनिक मनाने आए 3 युवक बृहस्पति कुंड में डूब गए थे। युवकों के डूबने के बाद प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर युवकों की तलाश में जुट गई थी। रेस्क्यू टीम ने सोमवार को को 1 युवक का शव बरामद किया था। वहीं अब बाकी दोनों युवकों के शव भी SDRF की टीम ने बरामद कर लिए हैं।

यह भी पढ़ें: Musk on One big beautiful bill: एलन मस्क की ट्रम्प को धमकी.. पास हुआ ‘वन बिग, ब्यूटीफुल बिल’ तो बनाएंगे नई सियासी पार्टी..

रविवार को डूबे थे तीनों युवक

Panna News: आपको बता दें कि, यह पूरा मामला पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र का है। यहां तीन युवक रविवार को पिकनिक मनाने आए थे। पिकनिक के दौरान युवक बृहस्पति कुंड में नहाने के लिए उतरे थे। पानी का बहाव तेज होने के चलते तीनों युवक बह गए थे। युवको के बहने की सूचना मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश शुरू की थी।

यह भी पढ़ें: Covid-19 Case Updates: 1 महीने में 135 मौतें.. बीते 24 घंटे में मिले इतने कोरोना के मरीज, जानें देश में अब कैसे हैं कोविड 19 से हालात

SDRF ने बरामद किए तीनों शव

Panna News: SDRF की टीम ने सोमवार को एक युवक का शव बरामद किया था। वहीं अब टीम ने बचे हुए दोनों युवकों के भी शव बरामद कर लिए हैं। SDRF की टीम ने लगातार 36 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और तीनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।