MP Police Bharti | Photo Credit: IBC24
भोपाल: MP Police Bharti मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं को मोहन सरकार ने बड़ी खुशखबरी दे दी है। सरकार ने 8 साल बाद पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सूबेदार के पदों पर भर्ती करने जा रही है।
MP Police Bharti पुलिस मुख्यालय के अंतर्गत सूबेदार/उप निरीक्षक संवर्ग के 500 पदो की सीधी भरती के लिये चयन परीक्षा-2025 का विज्ञापन मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 7 अक्टूबर 2025 को प्रकाशित किया जायेगा। परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने की तिथि 27 अक्टूबर से 10 नवंबर 2025 तक निर्धारित है।
परीक्षा का आयोजन 9 जनवरी 2026 को होगा। परीक्षा केन्द्र प्रदेश के 12 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी, उज्जैन एवं अनूपपुर में होंगे। परीक्षा की नियम पुस्तिका मंडल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर प्रदर्शित की गई है, जिसे डाउनलोड कर आवेदक नियम पुस्तिका में उल्लेखित प्रावधान अनुसार अपना आवेदन-पत्र कर सकते हैं।