Publish Date - March 1, 2025 / 10:59 AM IST,
Updated On - March 1, 2025 / 11:02 AM IST
Bull Fight Live Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
बुरहानपुर में प्रतिबंध के बावजूद कराई गई पाड़ों की टक्कर,
बेकाबू होकर लोगों को रौंदते भीड़ में घुसे पाड़े,
हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर वायरल,
This browser does not support the video element.
बुरहानपुर : Bull Fight Live Video : जिले में पाड़ों की टक्कर (बुल फाइट) पूरी तरह प्रतिबंधित हैं लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग चोरी-छिपे इस खेल का आयोजन कर रहे हैं। ताजा मामला ग्राम गवहाना का है, जहां पाड़ों की टक्कर कराई गई और देखते ही देखते ये बेकाबू हो गए।
Bull Fight Live Video : ग्राम गवहाना में गुपचुप तरीके से पाड़ों की टक्कर कराई गई। मुकाबले के दौरान पाड़े नियंत्रण से बाहर हो गए और भीड़ में घुस गए। बेकाबू पाड़ों ने लोगों को रौंदते हुए एक युवक को अपने सींगों से उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस पूरे हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
Bull Fight Live Video : बुरहानपुर जिले में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पाड़ों की टक्कर पर पूरी तरह रोक लगी हुई है, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी-छिपे इस तरह के आयोजन हो रहे हैं। प्रशासन द्वारा समय-समय पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं, लेकिन अब तक इस पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है।
"बुरहानपुर में पाड़ों की टक्कर" पर प्रतिबंध क्यों लगा है?
बुरहानपुर में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पाड़ों की टक्कर पर प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि यह खेल पशुओं के साथ अमानवीय व्यवहार को बढ़ावा देता है और लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है।
"ग्राम गवहाना में पाड़ों की टक्कर" के दौरान क्या हादसा हुआ?
पाड़े बेकाबू होकर भीड़ में घुस गए और लोगों को रौंदते हुए एक युवक को अपने सींगों से उठाकर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
"बुरहानपुर में पाड़ों की टक्कर" की घटना का कोई वीडियो सामने आया है?
हाँ, इस हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
"ग्राम गवहाना की घटना" के बाद प्रशासन ने क्या कार्रवाई की?
प्रशासन और पुलिस ने इस अवैध आयोजन की जांच शुरू कर दी है और इस पर रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं।
"बुरहानपुर में अवैध पाड़ों की टक्कर" पर रोक लगाने के लिए प्रशासन क्या कर रहा है?
प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सख्त निगरानी बढ़ाई जा रही है और इस तरह के आयोजनों पर रोक लगाने के लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।