विदेशी साइबर फ्रॉड करने वाले युवक पर CBI ने दी ​दबिश, ऐसे देता था वारदात को अंजाम

CBI raids foreign cyber fraudster : भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे विदेशी साइबर फ्रॉड करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है।

  •  
  • Publish Date - August 16, 2023 / 05:05 PM IST,
    Updated On - August 16, 2023 / 05:05 PM IST

Cyber police became active in MP elections 2023

CBI raids foreign cyber fraudster : भोपाल। भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे विदेशी साइबर फ्रॉड करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। जो देश में अवैध रूप से रहकर बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम को निशाना बना रहा था। रोमानिया का नागरिक अब तक 200 खाता धारकों को टारगेट कर 16 लाख रुपए की चपत लगा चुका है।

read more : मंत्री शिव डहरिया ने भाजपा नेताओं पर साधा निशाना, कहा – चुनाव आने पर घर से निकल रहे हैं सभी 

भोपाल पुलिस कमिश्नर ने किया मामले का खुलासा

CBI raids foreign cyber fraudster : भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्रा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रोमानिया निवासी आयोन्ल मियू ने अपने साथी फिरोज अहमद के साथ मिलकर भोपाल और इंदौर के बैंक ऑफ बड़ौदा खाताधारकों के एटीएम का क्लोन बनाकर पैसे निकाले थे। आरोपी हिडन कैमरा लगाकर एटीएम पिन की जानकारी हासिल कर वारदात को अंजाम देते थे। उनके द्वारा स्कैनर डिवाइस से क्लोन कार्ड तैयार किए जाते थे।

उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद 100 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस को सफलता मिली है। साइबर क्राइम ने रोमानिया नागरिक सहित दो आरोपियों को दिल्ली से उस वक्त गिरफ्तार किया है, जब वाह अन्य वारदातो को अंजाम देने जयपुर जा रहे थे। पुलिस का दावा है कि बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पुरानी तकनीक के सहारे ही ऑपरेट हो रहे हैं। जिसके चलते ही आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। गिरोह का मुख्य सरगना रोमानिया का नागरिक है। जिसका वीजा खत्म होने के बाद वाह अवैध रूप से देश में रह रहा था।

read more : चुनाव लड़ने की उम्मीदवारी कल से पेश कर पाएंगे कांग्रेस नेता, जानें कैसे कर सकेंगे आवेदन और कैसे मिल पायेगा टिकट..

आरोपी नशे का आदी है

पुलिस ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है और बहुत महंगे किस्म की चरस का सेवन करता है। पुलिस अन्य वारदातों के बारे में आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। हालांकि आरोपी रोमानिया से है तो उसे हिंदी और इंग्लिश की समझ नहीं है। जिससे पुलिस को भी पूछताछ में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

 

(भोपाल से IBC24 बृजेश जैन की रिपोर्ट)

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें