Reported By: NAND KISHOR PAWAR
,Betul News, image source: ibc24
बैतूल: Betul News, बैतूल की मुलताई तहसील में दो पक्षों के बीच बाइक की टक्कर को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद आरएसएस के प्रचारक के साथ मारपीट हो गई। फिर इस मामले ने इतना बड़ा रूप इख्तियार कर लिया कि पूरे शहर में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ शुरू हो गई थी। जिससे हालात तनावपूर्ण बन गए थे।
दरअसल, दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई, जिसमें से एक बाइक आरएसएस स्वयंसेवक की थी । दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों ने स्वयंसेवक के साथ मारपीट की । फिर दोनो पक्षों की तरफ से भीड़ जमा होने लगी । इस बीच कुछ युवकों ने आरएसएस ने प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ उस वक्त मारपीट कर दी जब शहर में आरएसएस का पथ संचलन हो रहा था । देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया और हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और विवाद को सांप्रदायिक तनाव का रूप देने का प्रयास होने लगा ।
Betul News, दोनो पक्षों ने शहर में जमकर पथराव किया और टायर जलाकर आगजनी का प्रयास किया लेकिन पुलिस प्रशासन ने तनाव बढ़ते देख पूरे जिले से पुलिस फोर्स को मुलताई में तैनात किया । हिन्दू संगठनों ने दो घण्टे तक मुलताई थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए । पुलिस ने तत्काल ही उन पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया जिनकी वजह से मामले ने तूल पकड़ा था । मुलताई थाने में सभी पक्षों की बात सुनी गई और विवाद को सुलझाने की बात पर सहमति बनी । इसके बाद कहीं जाकर मामला फिलहाल शांत हुआ ।
एसपी वीरेंद्र जैन ने मुलताई थाने के टीआई देवकरण डेहरिया को लाइन अटैच कर दिया है । प्रशासन और पुलिस ने एहतियात के तौर पर मुलताई के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की है और लोगों से संयम बरतने की अपील की गई है । कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के मुताबिक किसी गलतफहमी की वजह से विवाद बढ़ा जिसे सुलझा लिया गया है और ये तय है कि मामला साम्प्रदायिक विवाद बिल्कुल भी नहीं था । अब देखना ये होगा कि दोनो पक्ष विवाद को सुलझाने में क्या पहल करते हैं।