Reported By: Devendra Chaturvedi
,Bageshwar Dham News/Image Source: IBC24
छतरपुर: Bageshwar Dham News: अस्पतालों में मंदिर तो हर जगह देखने को मिल रहे हैं लेकिन बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मंदिर में अस्पताल की सौगात दे रहे हैं। इसी वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी थी। अस्पताल करीब 2 साल में बनकर तैयार होगा लेकिन इसके पहले ही महाराज ने कैंसर रोग से पीड़ित लोगों की जांच करने की व्यवस्था की है।
विगत रोज बागेश्वर महाराज ने कैंसर हीलर जीवन आशा कैंप का शुभारंभ किया। इस कैंप के माध्यम से सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों की जांच होगी इसके बाद आवश्यक परामर्श दिया जाएगा। बागेश्वर धाम में शुरू हुए कैंप का महाराज ने फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने पूरे कैंप का निरीक्षण भी किया। महाराज ने कहा कि बुंदेलखंड के लिए यह कैंप किसी सौगात से काम नहीं है। लोग कैंप के माध्यम से अपनी जांच करा सकेंगे और समय पर बीमारी का इलाज कराने से वह अपना जीवन सुरक्षित कर सकेंगे।
Bageshwar Dham News: डॉ. तरंग कृष्णा ने महाराज को मेडिकल स्टोर में उपलब्ध दवाइयों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि यहां से दी जाने वाली दवाइयां 80 से 90 फ़ीसदी कम दाम पर होंगी। डॉ कृष्ण ने बताया कि इस कैंप में एक कैंसर विशेषज्ञ के साथ पांच सदस्य मौजूद रहेंगे। दिल्ली के जाने-माने कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. संतोष यादव भी यहां आकर अपनी सेवाएं देंगे। डॉ. कृष्णा ने बताया कि आगामी दिनों में पांच डॉक्टर और 15 सदस्यों सहित 20 लोगों का स्टाफ उपस्थित रहेगा। उल्लेखनीय है कि कैंसर हीलर जीवन आशा कैंप देश के जाने-माने चिकित्सक डॉ. तरंग कृष्णा की संस्था कैंसर हेल्थ के सहयोग से शुरू किया जा रहा है।
Bageshwar Dham News: विश्व प्रसिद्ध कैंसर हीलिंग सेवाओं के लिए यह संस्था जानी जाती है। इस कैंप में तीन अलग-अलग ओपीडी, एक मेडिकल कक्ष, एक डॉक्टर कक्ष और मरीजों के बैठने के लिए हाल बनाया गया है। बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए यह बेहद अच्छी सेवा है। कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की जांच और परामर्श बागेश्वर धाम में निशुल्क होगी। साथ ही दवाइयों में भी भारी छूट मिलेगी। इस मौके पर डॉ तरंग कृष्णा के अलावा उनकी पत्नी डॉ. दीपिका कृष्णा, डॉ. संतोष यादव सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।