Chhatarpur News/Image Source: IBC24
छतरपुर: Chhatarpur News: जिले के पाय गांव थाना राजनगर से एक हृदयविदारक मामला सामने आया है जहाँ समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण परिजनों को एक गंभीर मरीज को ई-रिक्शा में अस्पताल ले जाना पड़ा। ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मरीज को ई-रिक्शा में ले जाते हुए परिजनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक परिजनों ने एंबुलेंस के लिए प्रयास किए लेकिन समय पर सुविधा नहीं मिल सकी। मजबूरी में ई-रिक्शा की मदद से मरीज को अस्पताल ले जाया गया। रास्ते भर परिजन मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर के सहारे जीवित रखने की कोशिश करते रहे।
Chhatarpur News: हालांकि अस्पताल में इलाज शुरू किया गया लेकिन मरीज की हालत गंभीर होने के चलते उसे नहीं बचाया जा सका। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।