Chhatarpur Kaidi Farar News || Image- IBC24 News File
Chhatarpur Kaidi Farar News: छतरपुर: जिला अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के नाम पर दाखिल कराया गया शातिर बदमाश और क़त्ल के प्रयास का आरोपी रविंद्र सिंह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया है। इतना ही नहीं बल्कि फरार होने से पहले उसने कैदी वार्ड में बाहर से ताला लगा दिया और अपने साथ पुलिस की राइफल भी ले गया। यह पूरा वाकया बुधवार-गुरुवार रात करीब 3 की बताई जा रही है। रविंद्र सिंह के फरार होने की सूचना जैसे ही थाने और पीसीआर को मिली, विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक एसपी आगम जैन भी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मातहत कर्मियों से पूछताछ की और मौके का मुआयना भी किया।
अभी तक फरार आरोपी का पता नहीं लग पाया है। बता दें कि, रविंद्र सिंह को कुछ दिन पहले पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया था। वह पुलिस पर हमला करने के मामले में मामले में पकड़ा गया था। आरोपी रविंद्र सिंह ओरछा रोड थाना क्षेत्र देरी गांव का रहने वाला है। गिरफ्तारी के दौरान शातिर बदमाश रविंद्र की पुलिस के साथ मुठभेड़ भी हुई थी।
Chhatarpur Kaidi Farar News: एसपी ने मौके का मुआयना किया और पुलिस अफसरों को रविंद्र की तलाश और गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसपी ने जांच में पाया कि, रविंद्र की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों ने गंभीर लापरवाही की है। रविंद्र के फरार होने के वक्त सभी जवान सो रहे थे। एसपी ने चार जवानों को सस्पेंड कर दिया है। उन्होंने फरार आरोपी पर 10 हजार का ईनाम भी घोषित कर दिया है। फिलहाल आरोपी पुलिस की रायफल लेकर फरार हुआ है, जो कि, पुलिस के लिए सबसे बड़ी चिंता का कारण बना हुआ है।