Reported By: Abhishek Singh sengar
,Dewar Bhabhi Affair | Chhatarpur blind murder case
छतरपुर: एमपी के छतरपुर में अवैध संबंध और संबंध के चलते मर्डर का मामला सामने आया है। इस मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
Read More: कोरबा जिले में सांप के डसने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम
दरअसल छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मां ने देवर से अवैध संबंध के चलते अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इसका खुलासा घटना के 15 दिन बाद हुआ और पुलिस ने दोनो आरोपी देवर भाभी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक़ ग्राम सद्दूपुरा में 16 जुलाई को घटी जब हरिराम पटेल का शव उसके घर के पास के एक पुराने खंडहरनुमा मकान में मिला। हरिराम की पत्नी और भाई इसे आत्महत्या बता रहे थे लेकिन बाकी परिवार उसकी पत्नी पर ही शक जाहिर कर रहा था। लेकिन बमीठा पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा किया और दोनो आरोपी देवर भाभी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपनी जांच में पाया की इस कत्ल को आत्महत्या का रूप देने के लिए साजिश रची थी लेकिन, पीएम रिपोर्ट के अनुसार मृतक की गला घोट कर हत्या की गई थी। जाँच में मृतक के भाई भगवान दास पटेल व मृतक की पत्नी सखी पटेल पर संदेह हुआ। दोनों से सख़्ती से पूछताछ करते उनके द्वारा हत्या करना स्वीकार किया गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी सखी पटेल व भाई भगवान दास पटेल दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति हरीराम पटेल को रास्ते से हटाने के लिए देवर और भाभी द्वारा योजना बनाकर रात में बीमारी की दवाई मे नींद की गोलियां खिला दी। इसके बाद बेसुध होने के वाद गुथना की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दिया। दोनों ने सबूत मिटाने के लिए मृतक के शव को घर के बाहर पड़ोसी के खण्डहर मे फेंक दिया। मृतक की हत्या करने वाले पत्नी और भाई को आज गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।