Dewar Bhabhi Affair: देवर हर रात मिटाता था भाभी की प्यास.. जमकर जारी था इश्क.. फिर पति को रास्ते से हटाने रची साजिश..

पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी सखी पटेल व भाई भगवान दास पटेल दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति हरीराम पटेल को रास्ते से हटाने के लिए देवर और भाभी द्वारा योजना बनाकर रात में बीमारी की दवाई मे नींद की गोलियां खिला दी।

Dewar Bhabhi Affair | Chhatarpur blind murder case

 

छतरपुर: एमपी के छतरपुर में अवैध संबंध और संबंध के चलते मर्डर का मामला सामने आया है। इस मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More: कोरबा जिले में सांप के डसने से मां-बेटे समेत तीन लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

कातिल दो बच्चों की मां

दरअसल छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मां ने देवर से अवैध संबंध के चलते अपने पति को मौत के घाट उतार दिया। इसका खुलासा घटना के 15 दिन बाद हुआ और पुलिस ने दोनो आरोपी देवर भाभी को गिरफ्तार कर लिया है।

ऐसे हुआ खुलासा

जानकारी के मुताबिक़ ग्राम सद्दूपुरा में 16 जुलाई को घटी जब हरिराम पटेल का शव उसके घर के पास के एक पुराने खंडहरनुमा मकान में मिला। हरिराम की पत्नी और भाई इसे आत्महत्या बता रहे थे लेकिन बाकी परिवार उसकी पत्नी पर ही शक जाहिर कर रहा था। लेकिन बमीठा पुलिस ने इस अंधे कत्ल का खुलासा किया और दोनो आरोपी देवर भाभी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपनी जांच में पाया की इस कत्ल को आत्महत्या का रूप देने के लिए साजिश रची थी लेकिन, पीएम रिपोर्ट के अनुसार मृतक की गला घोट कर हत्या की गई थी। जाँच में मृतक के भाई भगवान दास पटेल व मृतक की पत्नी सखी पटेल पर संदेह हुआ। दोनों से सख़्ती से पूछताछ करते उनके द्वारा हत्या करना स्वीकार किया गया।

Read Also: Dalljiet Kaur Files FIR Against Husband: पति से अलग होने के बाद दलजीत कौर ने दर्ज करवाई FIR, एयरपोर्ट पर गर्लफ्रेंड के साथ हुए स्पॉट

जारी था अवैध संबंध

पूछताछ में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी सखी पटेल व भाई भगवान दास पटेल दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। पति हरीराम पटेल को रास्ते से हटाने के लिए देवर और भाभी द्वारा योजना बनाकर रात में बीमारी की दवाई मे नींद की गोलियां खिला दी। इसके बाद बेसुध होने के वाद गुथना की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दिया। दोनों ने सबूत मिटाने के लिए मृतक के शव को घर के बाहर पड़ोसी के खण्डहर मे फेंक दिया। मृतक की हत्या करने वाले पत्नी और भाई को आज गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp