Dhirendra Shastri News Today: बागेश्वर धाम में सज रहा मंडप…26 फरवरी को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होंगे 7 फेरे, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने तय कर दी शादी की डेट, कहा- जल्द मिलेगा न्योता

Dhirendra Shastri News Today: बागेश्वर धाम में सज रहा मंडप...26 फरवरी को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ होंगे 7 फेरे, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने तय कर दी शादी की डेट, कहा- जल्द मिलेगा न्योता | dhirendra shastri marriage date

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 03:43 PM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 10:29 AM IST

dhirendra shastri marriage date / बागेश्वर धाम 26 फरवरी को होगी भव्य शादी / Images Source: Bageshwar Dham Youtube

छतरपुर: Dhirendra Shastri News Today बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री कल यानि शुक्रवार को अपने निजी काम से सतना पहुंचे। यहां धीरेंद्र शास्त्री उद्योगपति के निवास पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए और भक्तों को प्रवचन भी दिए। वहीं, इस दौरान जब उनसे शादी को लेकर सवाल पूछे गए तो पहल तो वो हंसने लगे और फिर कहा कि जल्द ही आपको न्योता मिलेगा।

Read More: Rare Celestial Event: आसमान पर होने जा रही है दुर्लभ खगोलीय घटना, इस दिन एक ही रेखा पर नजर आएंगे ये 7 ग्रह, जानें इसे कैसे देख पाएंगे आप

Dhirendra Shastri News Today पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी तैयारी चल रही है। 26 फरवरी को मंडप सजेगा और पूरे धूमधाम से शादी होगी। धीरेंद्र शास्त्री ने सभा में मौजूद सभी को शादी में आने का न्योता देते हुए कहा कि देश के कई बड़े लोगों को भी जल्द शादी का न्योता दिया जाएगा। अब अगर आप से सोच रहे हैं कि धीरेंद्र शास्त्री की शादी हो रही है तो थोड़ा रूक जाइए।

Read More: CGPSC scam Latest News: CGPSC घोटाले को लेकर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई, CBI ने पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार

दरअसल, पंडित धीरेंद्र शास्त्री हर साल महाशिरात्रि पर गरीब बेटियों की शादी करवाते हैं। पिछले साल भी उन्होंने 101 बेटियों की शादी करवाई थी। इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को पड़ने वाला है और इस अवसर पर धीरेंद्र शास्त्री इस बार 251 बेटियों की शादी करवाने वाले हैं।

Read More: Haarsh Limbachiyaa : हर्ष लिंबाचिया ने किया चौंकाने वाला खुलासा, संजय लीला भंसाली के सेट पर देखा कुछ ऐसा, डर कर भाग गये थे अभिनेता..

धीरेंद्र शास्त्री ने पूरे देश भर में यह एक तीर्थ ऐसा जहां दान के पैसे से गरीब बेटियों का घर बसाया जाता है। यह इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पूरे देश के मंदिरों में अगर इस प्रकार से कार्य होने लगेंगे तो पूरे देश में आध्यात्म की नई क्रांति होगी। उन्होंने 26 फरवरी के लिए सभी को आमंत्रण दिया।

Read More: Nashik Viral News: बेटे की होने वाली पत्नी पर आया पिता का दिल, बिना देरी किए रचा ली शादी, अब सदमे में बेटा

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

. "धीरेंद्र शास्त्री की शादी" कब हो रही है?

धीरेंद्र शास्त्री की शादी नहीं हो रही है। उन्होंने 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के अवसर पर गरीब बेटियों की शादी कराने की बात कही है।

इस बार "गरीब बेटियों की शादी" में कितनी शादियां होंगी?

इस साल 26 फरवरी को धीरेंद्र शास्त्री द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 251 गरीब बेटियों की शादी कराई जाएगी।

"बागेश्वर धाम" द्वारा इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य क्या है?

बागेश्वर धाम का उद्देश्य गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहायता करना है, ताकि उनके जीवन की शुरुआत बिना आर्थिक दबाव के हो सके।

"धीरेंद्र शास्त्री का न्योता" किसे दिया गया है?

उन्होंने देशभर के भक्तों और बड़े लोगों को इस सामाजिक कार्य में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।

"गरीब बेटियों की शादी" के लिए बागेश्वर धाम में क्या विशेष इंतजाम किए जाते हैं?

बागेश्वर धाम में शादी के लिए मंडप सजाने से लेकर दानदाताओं की मदद से सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाती हैं, जिसमें वधू को घर बसाने के लिए आवश्यक वस्त्र और सामान भी दिया जाता है।