Dhirendra Shastri viral Video: भारत में होने वाले हमले से पहले ही जानकारी दे देंगे पंडित धीरेंद्र शास्त्री? Image Source: File
Pandit Dhirendra Shastri on Mahakumbh: छतरपुर। 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। महाकुंभ में शामिल होने के बाद देश ही नहीं दुनियाभर से साधू-संत, नामी हस्ती और आम लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। साथ ही बहुत से ऐसे लोग भी महाकुंभ का रुख कर रहे हैं, जिनका मकसद रील बनाना और वायरल होना है। सोशल मीडिया पर कुंभ स्थल से वायरल हो रहे वीडियो को देखते हुए पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।
कुंभ पर रील बनाकर वायरल करने के खिलाफ बागेश्वर बाबा ने कहा कि, कुंभ अपने मुख्य मकसद से भटक रहा है। वहां रील नहीं रीयल होना चाहिए। इस बात पर बहस होना चाहिए किस तरह देश हिंदू राष्ट्र बनेगा। पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, कैसे हिंदू धर्म छोड़ चुके मुसलमान, इसाई को किस तरह धर्म में वापसी हो इसकी चर्चा होना चाहिए।
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, महाकुंभ आस्था का विषय है। कल्चर को बढ़ाने और समझने वाला है। किसी को वायरल करने का नहीं है। ये जो भी चल रहा है, हमें उचित नहीं लग रहा है। हम इसके खिलाफ हैं। वहां जो चीजें चल रही हैं, कहीं न कहीं अपने मकसद से भटक रहा है। चाहे वो किसी बच्ची के खिलाफ कहा जा रहा हो, चाहे वो किसी व्यक्ति के खिलाफ या उसके पक्ष में या उसके बारे में… महिमामंडन बस एक दिन कर दिया, काफी है।