Bageshwar Dham Accident Update/ Image Credit: X Handle
छतरपुर। Bageshwar Dham Accident Update: मध्यप्रदेश के छतरपुर में आज बागेश्वर धाम में एक बड़ा हादसा हो गया। बागेश्वर धाम में बनाया टेंट गिर गया। जिससे की एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 8 घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर अफरा -तफरी मच गई। वहीं इस मामले पर अब पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने 4 जुलाई को होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने का ऐलान किया है।
बता दें कि, 4 जुलाई को बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का जन्मदिन है।जिसके चलते हजारों भक्त अलग – अलग राज्यों से उनके दर्शन के लिए आए थे। लेकिन इस हादसे के बाद धीरेन्द्र शास्त्री ने एक्स हैंडल में वीडियो जारी कर कहा कि, इस घटना के बाद आज और कल 4 जुलाई को होने वाले सभी कार्यक्रम स्थगित की जाती है। बागेश्वर धाम के सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए जाए।
Bageshwar Dham Accident Update: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, हादसे से हमें बहुत दुख हुआ। पूरा धाम अपना है, सब लोग अपने है। किसी पर दुख आए तो वो दुख तो दुख ही होता है। जो भक्त आ चुके हैं उनके साथ हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। साथ ही कहा कि, मृत्यु पर किसी का बस नहीं।
जानिए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने और क्या कहा..
बागेश्वर धाम पर हुई अप्रिय घटना के बारे में पूज्य सरकार ने क्या कहा ? | Bageshwar Dham Sarkar#bageshwardhamsarkar#gramgadha#chhatarpur#accidentnews#chhatarpurnews#bageshwardham#acharyadhirendrakrishnashastri pic.twitter.com/yJnPm9td3u
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 3, 2025