Chhindwara Road Accident News: चार साधुओं की दर्दनाक मौत.. टायर फटने से कुंए में समाई कार, जानें कैसे हुआ हादसा..

द्विवेदी ने कहा कि एक व्यक्ति अभी तक लापता है और उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग चित्रकूट से बैतूल के मुलतई जा रहे थे। 

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 06:45 AM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 07:09 AM IST

Chhindwara Road Accident News || Image-IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • टायर फटने से वाहन अनियंत्रित
  • तीन साधुओं की मौके पर मौत
  • एक साधु अब भी लापता

Chhindwara Road Accident News: छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार शाम टायर फटने के बाद सात साधुओं को लेकर जा रहा एक वाहन कुएं में गिर गया, जिसमें तीन की मौत हो गई, तीन को बचा लिया गया और एक लापता है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सांवरी पुलिस चौकी के प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बैतूल रोड पर तेंदनी खुर्द के पास हुई इस दुर्घटना में लापता हुए साधु की तलाश की जा रही है।

Chhindwara Road Accident News: उन्होंने कहा, ‘‘टायर फटने के बाद वाहन अनियंत्रित हो गया और एक पेड़ से टकरा गया। इसके बाद वह एक कुएं में गिर गया। वाहन में सात साधु सवार थे।’’ द्विवेदी ने कहा कि इस हादसे में तीन साधुओं की मौत हो गई और तीन को बचा लिया गया, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। द्विवेदी ने कहा कि एक व्यक्ति अभी तक लापता है और उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग चित्रकूट से बैतूल के मुलतई जा रहे थे।

यह भी पढ़ें: Kishtwar Encounter: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी

यह भी पढ़ें: Singer Zubeen Garg dies: बिना लाइफ जैकेट समुद्र में तैराकी करते समय सिंगर जुबिन की मौत, CM हिमंत विश्व सरमा ने जताया दुख 

Q1: छिंदवाड़ा सड़क हादसे में कितने साधुओं की मौत हुई?

हादसे में तीन साधुओं की मौत हो गई, तीन घायल और एक लापता है।

Q2: हादसे की वजह क्या बताई जा रही है?

टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गया, हादसा हुआ।

Q3: साधु कहां से कहां यात्रा कर रहे थे?

सभी साधु चित्रकूट से बैतूल के मुलतई की ओर जा रहे थे।