Chhindwara Road Accident News || Image-IBC24 News File
Chhindwara Road Accident News: छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शुक्रवार शाम टायर फटने के बाद सात साधुओं को लेकर जा रहा एक वाहन कुएं में गिर गया, जिसमें तीन की मौत हो गई, तीन को बचा लिया गया और एक लापता है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सांवरी पुलिस चौकी के प्रभारी मुकेश द्विवेदी ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर बैतूल रोड पर तेंदनी खुर्द के पास हुई इस दुर्घटना में लापता हुए साधु की तलाश की जा रही है।
छिंदवाड़ा में बड़ा हादसा, कुएं में गिरी अनियंत्रित बोलेरो वाहन, 3 लोगों ने कूदकर बचाई जान, 7 में से चार की मौत, 3 घायल#MadhyaPradesh #Chhindwara #Accident @SP_Chhindwara https://t.co/UoYfYPsg7C
— IBC24 News (@IBC24News) September 20, 2025
Chhindwara Road Accident News: उन्होंने कहा, ‘‘टायर फटने के बाद वाहन अनियंत्रित हो गया और एक पेड़ से टकरा गया। इसके बाद वह एक कुएं में गिर गया। वाहन में सात साधु सवार थे।’’ द्विवेदी ने कहा कि इस हादसे में तीन साधुओं की मौत हो गई और तीन को बचा लिया गया, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। द्विवेदी ने कहा कि एक व्यक्ति अभी तक लापता है और उसकी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग चित्रकूट से बैतूल के मुलतई जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: Kishtwar Encounter: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग, सर्च ऑपरेशन जारी