Raid At MLA Nilesh Uike House: कांग्रेस MLA के घर पर आबकारी टीम का छापा, 3 घंटे तक घर और खेत में की जांच, शराब रखने की मिली थी सूचना

Raid At MLA Nilesh Uike House: कांग्रेस MLA के घर पर आबकारी टीम का छापा, 3 घंटे तक घर और खेत में की जांच, शराब रखने की मिली थी सूचना

  •  
  • Publish Date - April 15, 2024 / 10:37 AM IST,
    Updated On - April 15, 2024 / 12:01 PM IST

छिंदवाड़ा। Raid At MLA Nilesh Uike House: कांग्रेस विधायक नीलेश उइके के घर पुलिस और आबकारी विभाग की छापेमारी की खबर से सनसनी फैल गई। विधायक के घर पर पुलिस और जिला आबकारी की टीम ने दबिश दी।आबकारी विभाग को MLA के घर शराब रखने की सूचना मिली थी। जिसके बाद एक्शन में आए आबकारी टीम ने छापा मारा लेकिन हैरानी की बात ये रही कि जांच के बाद आबकारी विभाग को MLA नीलेश उईके के घर से कुछ नहीं मिला।

Read More: Bhind News: भरभरा कर गिरी मकान की दीवार, हादसे में एक नाबालिक की मौत, 7 लोग घायल 

Raid At MLA Nilesh Uike House: बता दें कि विधायक निलेश उइके के घर रविवार शाम को पुलिस ने छापा मारा। आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिलने के कारण रेड पार्टी बैरंग लौट गई। विधायक उइके ने बताया कि परिवार के द्वारा उन्हें घर पर पुलिस पहुंचने की सूचना मिली, जिस पर वे प्रचार छोड़कर घर पहुंचे। पुलिस टीम द्वारा 3 घंटे तक घर के समान को पूरी तरह उलट पलट दिया साथ ही उनके खेत में पहुंच कर जांच की गई परंतु कोई भी आपत्तिजनक चीज पुलिस को नहीं मिली।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp