साहूकार रख लिया था ATM, सैलरी आते ही निकाल लेता था पैसे, कर्ज तले दबे उपजेल के सफाईकर्मी ने कर ली खुदकुशी

कर्ज तले दबे उपजेल के सफाईकर्मी ने कर ली खुदकुशी! Cleanup Worker of Sub Jail Committed Suicide

  •  
  • Publish Date - August 8, 2021 / 11:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

This browser does not support the video element.

Sub jail Worker committed suicide

निवाड़ी: उपजेल के एक सफाई कर्मचारी ने साहूकार से परेशान होकर फांसी लगाई और मौत को गले लगा लिया। दरअसल सफाई कर्मचारी विष्णु कुमार ने निवाड़ी कस्बा के साहूकार बिट्ठल दुबे से करीब 1 लाख 70 हजार रुपए कर्ज लिया था।

Read More: क्या फिर बंद किए जाएंगे स्कूल? लगातार बच्चों के संक्रमित होने से बढ़ी शिक्षा अधिकारियों की चिंता

Sub jail Worker committed suicide : बताया जा रहा है कि साहूकार ने कर्मचारी का ATM अपने पास रख लिया था। कर्मचारी का वेतन खाते में पहुंचते ही साहूकार पूरा पैसा निकाल लेता था, जिससे कर्मचारी आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशान था। ये बात विष्णु कुमार ने सुसाइड नोट में लिखी है और अपने दोस्त अनुराग चतुर्वेदी को भी बताई थी।

Read More: MP में अन्न उत्सव, PM Modi ने सराहना करते हुए कहा- डबल इंजन की सरकार से विकास का काम तेज

दोस्त से कहा था कि अब वो आत्महत्या करेगा, तब अनुराग चतुर्वेदी ने उसे समझा-बुझाकर शिकायत करने की सलाह दी। आरोप है कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस कार्रवाई करने की जगह केस वापसी का दबाव बना रहे थे।

Read More: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा, लक्ष्य प्राप्ति के लिए दिए ये निर्देश