Bhind Road Accident News: भिंड सड़क हादसे में 9 लोगों मौत पर सीएम मोहन ने जताया दुख, मृतकों के परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान
Bhind Road Accident News: भिंड सड़क हादसे में 9 लोगों मौत पर सीएम मोहन ने जताया दुख, मृतकों के परिवारों के लिए किया मुआवजे का ऐलान
Bhind Road Accident News । Image Credit: MP DPR
- 9 लोगों की मौत, कई लोग गंभीर रूप से घायल
- सीएम ने मुआवजे का ऐलान किया: मृतकों के परिजनों को ₹4 लाख, गंभीर घायलों को ₹1 लाख
- हादसा नेशनल हाईवे 719 पर जवाहरपुरा गांव के पास हुआ
भिण्ड: Bhind Road Accident News मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। हादसे को लेकर सीएम मोहन यादव को गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
Bhind Road Accident News अपने सोशल मीडिया पर पोस्टकर सीएम मोहन ने कहा कि ‘भिंड जिले अंतर्गत जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार की व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन को निर्देशित किया जा चुका है।’
मृतक के परिजनों को 4-4 लाख मुआवजा देने का ऐलान
वहीं मृतकों के परिजनों को मुआवजे का भी ऐलान किया है। सीएम साय ने कहा कि ‘सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹4-4 लाख की आर्थिक सहायता राशि, गंभीर घायलों को ₹1-1 लाख एवं सामान्य घायलों को ₹50-50 हजार की राशि स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।’
मिली जानकारी के अनुसार हादसा नेशनल हाईवे क्रमांक 719 पर देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। सभी लोग जवाहरपुरा गांव में शादी से भवानीपुरा गांव लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। लोडिंग वाहन में बैठे 9 लोगों की मौत हो गई। मृतक के परिजन शवों को रखकर प्रशासन को बुलाने की मांग कर रहे हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
भिंड जिले अंतर्गत जवाहरपुरा गांव के नजदीक नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों के असामयिक निधन का समाचार अत्यंत ही दुखद है। मेरी संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनके समुचित उपचार की व्यवस्था हेतु जिला प्रशासन को…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 18, 2025

Facebook



