बांधो के जलस्तर की समीक्षा कर रहे सीएम, बारिश से लबालब बांधों के गेट खोलने के निर्देश

CM reviewing: बांधो के जलस्तर को लेकर सीएम ने कलेक्टरों के साथ की चर्चा, बारिश से लबालब बांधों के गेट खोलने के दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - August 16, 2022 / 09:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

CM Shivraj Singh

CM reviewing: भोपाल। मध्यप्रदेश के ज्यादातर शहरों में तेज बारिश हो रही है। नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती, शिप्रा सभी नदियां उफान पर हैं। छोटी नदियां और नाले भी लबालब भरे हुए हैं। लगातार बारिश से जलस्तर बढ़ता जा रहा है। जिसे देखे हुए कई बांधों के गेट खोलने पड़ गए हैं। भोपाल में दो दिन से हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। जिसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार हालातों की समीक्षा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- इस बांध के गेट खुलने से लगातार बढ़ रहा जलस्तर, अलर्ट मोड पर आया प्रशासन

बांध से पानी छोड़ने के निर्देश

CM reviewing: मंगलवार सुबह सीएम शिवराज ने भोपाल,नर्मदापुरम,रायसेन,वीदिशा के कलेक्टरों से चर्चा कर अपडेट लिया। अफसरों ने मुख्यमंत्री को बताया कि बरगी,तवा और बारना डैम के गेट खोलने की वजह से नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है। सीएम ने अफसरों को सुझाव दिया कि पानी को रेगुलेटेड तरीके से छोड़ें ताकि हालात कंट्रोल में रहे। वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता से भी अपील की कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें हालात को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन का सहयोग करें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें