नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को मुलाकात की। दोनों के बीच करीब एक घंटे तक मुलाकात हुई। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी को राज्य में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
read more : इस कंपनी ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, वायरलेस चार्जिंग के साथ मिलेगा जबरदस्त कैमरा, जानें कीमत
मुलाकात के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में हर साल 15 नंवबर को जनजाति गौरव दिवस मनाया जाएगा। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमत्रंण दिया है और भोपाल के अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के लिए भी निमत्रंण दिया है।
उन्होने कहा कि पीएम को दीनदयाल समितियों को लेकर जानकारी दी है। शिक्षा की गुणवत्ता, क्रॉप पैटर्न बदलने, एथनॉल पॉलिसी, डिजिटल हेल्थ मिशन और आयुष्मान भारत मिशन, कैपेसिटी बिल्डिंग, स्वामित्व योजना को लेकर को लेकर भी पीएम के साथ चर्चा हुई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राज्य के लिए अनेक सुझाव दिए है। PM मोदी ने चंदन की खेती को लेकर सुझाव दिया है।
मध्य प्रदेश में हर साल 15 नंवबर को जनजाति गौरव दिवस मनाया जाएगा। जिसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमत्रंण दिया है और भोपाल के अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन के लोकार्पण के लिए भी निमत्रंण दिया है: मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान pic.twitter.com/yGJQJqwkBa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 30, 2021