‘तेरी पार्टी की सरकार थी’…! CM शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर किए ऐसे शब्दों के प्रयोग, ट्वीट करते हुए पूर्व सीएम ने किया पलटवार
Kamalnath on CM Shivraj Singh: सीएम शिवराज सिंह ने आम जनता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा।
Kamal Nath targeted the Shivraj government
Kamalnath on CM Shivraj Singh : भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ महीने की बचे है। ऐसे में सीएम शिवराज सिंह और पूरी बीजेप पार्टी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कई प्रकार के हथकंडे अपना रही है। सीएम शिवराज सिंह लगातार प्रदेश के जिलों का दौरा कर जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं जहां भी जाते हैं कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन कभी अपने बयान में खुद ही फंस जाते हैं। ऐसा फिर से हो गया है।
Kamalnath on CM Shivraj Singh : सीएम शिवराज सिंह ने आमजनता को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा। शिवराज सिंह ने कहा कि कमलनाथ मुझसे 18 साल का हिसाब मांगते हैं और जब तेरी सरकार थी तक पता ही नहीं चलता था कि सड़कों में गड्डे हैं कि गड्डों में सड़क हैं। इस बयान पर कमलनाथ ने ट्वीट कर शिवराज सिंह पर पलटवार किया है।
कमलनाथ ने किया ट्वीट
कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज जी आपने मेरे लिए कहा: ‘तेरी पार्टी की सरकार थी’। और भी शब्द बोले जिनका लहजा बेहद अशोभनीय था। आप क्यों इस तरह बौखला रहे हैं? आपने कुछ दिन पहले मुझे गालियां भी दी थीं। गालियां देकर कोई जनता का दिल नहीं जीत सकता। माना कि आप हार रहे हैं और बुरी तरह हार रहे हैं, लेकिन ओछी भाषा का इस्तेमाल करने से क्या हासिल होगा? हां, मैं आपको जरूर आश्वस्त करता हूं कि आपकी गालियों के बदले में मेरी ओर से आपको अपशब्द नहीं मिलेंगे। जनता हमारी न्यायाधीश है, वह खुद अच्छे और बुरे की परख कर लेगी और न्याय करेगी।
शिवराज जी आपने मेरे लिए कहा: 'तेरी पार्टी की सरकार थी'। और भी शब्द बोले जिनका लहजा बेहद अशोभनीय था। आप क्यों इस तरह बौखला रहे हैं? आपने कुछ दिन पहले मुझे गालियां भी दी थीं। गालियां देकर कोई जनता का दिल नहीं जीत सकता। माना कि आप हार रहे हैं और बुरी तरह हार रहे हैं, लेकिन ओछी भाषा…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 7, 2023

Facebook



