कुबरेश्वर धाम जाएंगे सीएम! रुद्राक्ष महोत्सव में होंगे शामिल, पंडित प्रदीप मिश्रा का लेंगे आशीर्वाद

CM Shivraj Singh will take blessings of Pandit Pradeep Mishra : रुद्राक्ष महोत्सव में सीएम शिवराज पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लेंगे।

  •  
  • Publish Date - February 16, 2023 / 10:19 AM IST,
    Updated On - February 16, 2023 / 10:19 AM IST

CM Shivraj Singh will take blessings of Pandit Pradeep Mishra

CM Shivraj Singh will take blessings of Pandit Pradeep Mishra : सीहोर। कुबरेश्वर धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा और रुद्राक्ष महोत्सव का आज से आगाज होगा। सीएम शिवराज पंडित प्रदीप मिश्रा से आशीर्वाद लेंगे वहीं सतना में 24 फरवरी को कोल समाज के बड़े सम्मेलन का आयोजन होगा। इस समय देश में दो पंडितों को बोलबाला चल रहा है। पहले तो प्रदीप मिश्रा जो शिव प्रिय रूद्राक्ष को जनता तक पहुंचाते है। दूसरे धीरेंन्द्र शास्त्री जिन्होंने अपने ज्ञान से लोगों का कर्म और भगवान का मार्ग दिखाया है।

 

CM Shivraj Singh will take blessings of Pandit Pradeep Mishra : ऐसा माना जा रहा है कि प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं। 24 फरवरी को गृहमंत्री शाह का सतना दौरा प्रस्तावित है। इस सम्मेलन में विंध्य, महाकौशल के कोल समुदाय के करीब एक लाख लोग शामिल ही सकते है। प्रदेश में पहली बार कोल समुदाय के लिए महासम्मेलन होगा।

 

आज शाम सीएम शिवराज कोल समाज सम्मेलन की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। शाम 6 बजे सीएम हाउस में बैठक होगी। इसके अलावा कूनो नेशनल पार्क में 18 फरवरी को 12 और चीते पहुंचेंगे। इनमें 7 नर-5 मादा, भाइयों की दो जोड़ियां भी शामिल है। शनिवार सुबह मध्य प्रदेश में ग्वालियर वायु सेना के अड्डे पर चीते पहुंचेंगे। 30 मिनट बाद उन्हें भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा लगभग 165 किमी दूर श्योपुर जिले के कुनो नेशनल पार्क पहुंचाया जाएगा। दोपहर 12 बजे कुनो पर उतरने के बाद, उन्हें आधे घंटे के बाद क्वारंटाइन में रखा जाएगा। चीतों के आगमन को लेकर कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। यह बैठक शाम 6:15 होगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें