मप्र में टमाटर के दाम गिरने से किसान परेशान, एमएसपी घोषित करे सरकार : कांग्रेस

मप्र में टमाटर के दाम गिरने से किसान परेशान, एमएसपी घोषित करे सरकार : कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - April 25, 2025 / 01:03 PM IST,
    Updated On - April 25, 2025 / 01:03 PM IST

इंदौर, 25 अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश में टमाटर का थोक खरीद मूल्य गिरकर तीन रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंचने का हवाला देते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को सरकार से मांग की कि इस सब्जी का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) घोषित किया जाए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्र और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती हैं, लेकिन स्थिति यह है कि छतरपुर में टमाटर का थोक दाम तीन रुपये प्रति किलोग्राम तक गिर गया है। इससे किसानों को न सिर्फ लागत से कम दाम मिल रहे हैं, बल्कि उन्हें खेतों में सिंचाई तक रोकनी पड़ी है।’’

उन्होंने दावा किया कि दाम गिरने से परेशान किसान टमाटर की फसल मवेशियों को खिला रहे हैं।

पटवारी ने मांग की कि टमाटर के लिए एमएसपी घोषित किया जाए और सूबे के प्रत्येक जिले में सरकारी खरीद केंद्र खोलकर किसानों की उपज एमएसपी पर खरीदी जाए।

उन्होंने यह मांग भी की कि टमाटर की कीमतों में गिरावट से संकट में आए किसानों को सरकार की ओर से तत्काल राहत पैकेज दिया जाए और इसके जरिये उनके नुकसान की भरपाई की जाए।

जानकारों ने बताया कि सूबे की थोक मंडियों में नयी फसल की जोरदार आवक के कारण टमाटर के भाव औंधे मुंह गिर गए हैं, नतीजतन किसानों के लिए इस सब्जी की खेती घाटे का सौदा साबित हो रही है।

भाषा हर्ष मनीषा

मनीषा