Reported By: Naveen Singh
,Jammu Kashmir Congress List
भोपाल। MP Congress News : मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। तो वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से शिकायत की है। कांग्रेस विधायकों ने रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे की सदस्यता खत्म करने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष ने वीडियो और फोटो में बीजेपी में शामिल होने के सबूत दिए है। शिकायत में सुप्रीप कोर्ट के दूसरे राज्यों के दलबदल पर फैसला का भी हवाला दिया गया है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे ने पार्टी छोड़ दी थी। दोनों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली थी। लेकिन दोनों ने अब तक विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र नहीं दिया है। रामनिवास रावत श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा और निर्मला सप्रे सागर जिले की बीना विधानसभा से विधायक चुनी गईं थी।