Reported By: Shashikant Sharma
,khargone News | Photo Credit: IBC24
खरगोन: khargone News खरगोन जिले की बिस्टान नगर परिषद में जनप्रतिनिधि अपने नशे में चूर नजर आ रहे हैं। नगर परिषद में अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने ही वार्ड क्रमांक 7 के कांग्रेस पार्षद राजेश प्रजापत द्वारा एक महिला कर्मचारी के साथ जमकर अभद्रता की गई। अब इस तू तू मैं मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
khargone News इस दौरान पार्षद राजेश प्रजापत ने महिला कर्मचारी से अभद्र व्यवहार के साथ गाली गलौज और नौकरी से निकलने की भी धमकी दी गई। वहीं जनप्रतिनिधि के सामने रोते हुए दिखाई दे रही महिला कर्मचारी अपनी पीड़ा बताते रही, लेकिन पार्षद अपनी अकड़ दिखाते नजर आ रहे हैं। यही अधिकारियों और कर्मचारियों के सामने पार्षद बोलते हुए नजर आए कि यह क्या कलेक्टर है या महिला है। यदि व्यवस्था नहीं सुधरी तो पिटाई भी करवाएंगे।
घटना के दूसरे दिन महिला अपने कर्मचारियों और समाजजनों के साथ बिष्टान थाने में पहुंची। जहां पार्षद के खिलाफ अभद्र व्यवहार और शासकीय कार्य में बाधा की एफआईआर दर्ज कराने पहुंची। इस मामले को लेकर टीआई जितेंद्र बघेल का कहना है कि महिला कर्मचारी भूरी पिता नारायण की शिकायत पर पार्षद राजेश प्रजापत के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की विवेचना की जा रही है।