MP Congress Pannel: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने पैनल किया तैयार, ये हो सकते हैं कांग्रेस के प्रत्याशी!

MP Congress Pannel कांग्रेस ने इन 28 सीटों पर दावेदारों का पैनल तैयार कर लिया है। 6 सीटों पर तो सिंगल नाम हैं

  • Reported By: Naveen Singh

    ,
  •  
  • Publish Date - February 22, 2024 / 03:57 PM IST,
    Updated On - February 22, 2024 / 04:09 PM IST

MP Congress Pannel: भोपाल/नवीन सिंह। मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी से गठबंधन करने के बाद कांग्रेस के पास अब 28 सीटें बच रही हैं। कांग्रेस ने इन 28 सीटों पर दावेदारों का पैनल तैयार कर लिया है। 6 सीटों पर तो सिंगल नाम हैं। लेकिन बाकी की 22 सीटों पर जिताऊ उम्मीदवार की तलाश के लिए कांग्रेस आलाकमान फिर टेबल एक्सरसाइज़ करने जा रहा है। उधर बीजेपी का दावा है कि कांग्रेस बीजेपी के विजय रथ को रोक नहीं सकेगी।

MP Congress Pannel: एमपी में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में दमदार प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही है। वो भी तब जब बीजेपी राम नाम की नांव पर सवार तीसरी बार सरकार बनाने के लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है। फिलहाल लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस दो से तीन राउंड की बैठकें कर चुकी है। कांग्रेस इस बार नए चेहरों को मौका देना चाहती है। इसलिए एमपी में कांग्रेस 50-50 फॉर्मूले पर आगे बढ़ रही है। यानी 50 फीसदी टिकट युवाओं को और 50 फीसदी टिकट सीनियर नेताओं को कांग्रेस ने 6 सीटों के अलावा 22 सीटों पर दो से तीन दावेदारों का पैनल भी तैयार कर लिया है।

MP Congress Pannel: छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और रीवा लोकसभा के लिए अजय मिश्रा बाबा का नाम लगभग तय माना जा रहा है। सीधी से कमलेश्वर पटेल को चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी है। शहडोल ST लोकसभा सीट पर फुन्देलाल मार्को का पैनल में सिंगल नाम है। बैतूल से रामू टेकाम और धार से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल का नाम तकरीबन तय है।

MP Congress Pannel: बाकी की 22 सीटों पर दो से तीन नाम का पैनल कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के टेबल तक पहुंचा है। इनमें भोपाल से जितेंद्र सिंह, श्याम सुंदर श्रीवास्तव, भिंड से फूल सिंह बरैया और देवाशीष जरारिया, सागर से श्रीराम पाराशर, अरुणोदय चौबे, राजगढ़ से प्रियव्रत सिंह और चन्दर सिंह सोंधिया, विदिशा अनुमा आचार्य और शशांक भार्गव, मंडला ओंकार सिंह मरकाम और नारायण पट्टा, देवास सज्जन सिंह वर्मा, विपिन वानखेड़े, खरगोन से बाला बच्चन, केदार डाबर, खंडवा से झुमा सोलंकी और राजनारायण सिंह, दमोह जय ठाकुर और तिलक सिंह, टीकमगढ़ किरण अहिरवार और पंकज अहिरवार, जबलपुर तरुण भनोट, सौरभ शर्मा का नाम भी पैनल में शामिल है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस लाख कोशिश कर ले मोदी का विजय रथ किसी के रोके रुकने वाला नहीं हैं।

MP Congress Pannel: दरअसल लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार तय करने के लिए दिल्ली में कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पिछले सप्ताह हो चुकी है। जिसमें कमेटी के अध्यक्ष रजनी पाटिल ने प्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ सभी 29 लोकसभा सीटों के संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा की थी। जिसके बाद 29 में से 6 लोकसभा सीटों पर सिंगल नाम का पैनल तैयार हो गया है और 14 लोकसभा सीटों पर दो-दो नामों का पैनल तैयार कर लिया गया है। खैर कांग्रेस दावा कर रही है कि जल्द ही पार्टी अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर देगी। खबर तो ये भी है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के एमपी से रवाना होते ही कांग्रेस टिकट बांटना शुरु कर देगी।

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Controversial Statement: एक बार फिर ट्रोल के शिकार हुए राहुल गांधी, इस बयान पर भड़की सोना महापात्रा

ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime News: बीमा राशि पाना चाहता था बेटा, मां को उतारा मौत के घाट, चप्पल ने खोला राज

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें